आर.पी. सिंह ने बताया, ई-लर्निंग के माध्यम से छात्रों को आसानी से विषय समझ आ जाए, इसकी पूरी तैयारी की गई है। गणित से जुड़े सारे सूत्र और पाठ्य सामाग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। गणित के फार्मूलों को हल करने का सरल तरीका एप में अपलोड रहेगा। इसे कहीं भी और कभी भी देखा जा सकता है। इसमें कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के छात्रों शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप की सहायता से शिक्षकों की कमी के बावजूद मदरसों में छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा सकेगी। शिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा।