script‘वेब मैथ ऐप’ के जरिए पढ़ाई करेंगे मदरसा स्टूडेंट्स | Madrasa students to study with help of Web | Patrika News
शिक्षा

‘वेब मैथ ऐप’ के जरिए पढ़ाई करेंगे मदरसा स्टूडेंट्स

मदरसा बोर्ड के स्टूडेंट्स को स्मार्ट बनाने के लिए ई-लर्निंग का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार अब ‘वेब मैथ ऐप’ लांच करने की तैयारी कर रही है। इसी के माध्यम से अनुदानित मदरसों के बच्चों को गणित की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए पहले मदरसा शिक्षकों को बकायदा प्रशिक्षित किया जाएगा।

Nov 30, 2019 / 04:11 pm

जमील खान

Madrasa Students

Madrasa Students

मदरसा बोर्ड के स्टूडेंट्स को स्मार्ट बनाने के लिए ई-लर्निंग का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार अब ‘वेब मैथ ऐप’ लांच करने की तैयारी कर रही है। इसी के माध्यम से अनुदानित मदरसों के बच्चों को गणित की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए पहले मदरसा शिक्षकों को बकायदा प्रशिक्षित किया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आर.पी. सिंह ने बताया, शिक्षकों की कमी को देखते हुए हम मदरसा स्टूडेंट्स को हर विषय की शिक्षा में पारंगत करना चाहते हैं। उसी क्रम में पहले ‘वेब मैथ एप’ लांच करने जा रहे हैं। इसके माध्यम से शुरुआती चरण में गणित व विज्ञान की पढ़ाई होगी। उसके पहले शिक्षकों को इस ऐप की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में जिले के 23 अनुदानित मदरसों से दो-दो शिक्षक जाएंगे। इसमें मदरसों के शिक्षकों को अगले माह लखनऊ में इस ऐप के प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

आर.पी. सिंह ने बताया, ई-लर्निंग के माध्यम से छात्रों को आसानी से विषय समझ आ जाए, इसकी पूरी तैयारी की गई है। गणित से जुड़े सारे सूत्र और पाठ्य सामाग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। गणित के फार्मूलों को हल करने का सरल तरीका एप में अपलोड रहेगा। इसे कहीं भी और कभी भी देखा जा सकता है। इसमें कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के छात्रों शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप की सहायता से शिक्षकों की कमी के बावजूद मदरसों में छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा सकेगी। शिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा।

Hindi News / Education News / ‘वेब मैथ ऐप’ के जरिए पढ़ाई करेंगे मदरसा स्टूडेंट्स

ट्रेंडिंग वीडियो