scriptadmission alert: एडमिशन लेना है तो जानें विभिन्न यूनिवर्सिटी की लास्ट डेट | know date of various universities if you want to take admission | Patrika News
शिक्षा

admission alert: एडमिशन लेना है तो जानें विभिन्न यूनिवर्सिटी की लास्ट डेट

कॅरियर का चुनाव करते समय सबसे पहले यह तय करना होता है कि योग्यता क्या है। फिर उसके अनुरूप यूनिवर्सिटी का चुनाव करना होता है। आज हम बताने जा रहे हैं कि विभिन्न यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता एवं लॉस्ट डेट क्या है।

Jan 09, 2020 / 11:41 am

Jitendra Rangey

admission alert: एडमिशन लेना है तो जानें विभिन्न यूनिवर्सिटी की लास्ट डेट

admission

कॅरियर का चुनाव करते समय सबसे पहले यह तय करना होता है कि योग्यता क्या है। फिर उसके अनुरूप यूनिवर्सिटी का चुनाव करना होता है। आज हम बताने जा रहे हैं कि विभिन्न यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता एवं लॉस्ट डेट क्या है। इन यूनिवर्सिटी में कैसे अप्लाई कर सकते हैं यह भी जानें—
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, (आइआइपीएम) बेंगलुरु
कोर्स: फूड प्रोसेसिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
योग्यता: किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा पास होना जरूरी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी, 2020
वेबसाइट: www.iipmb.edu.in
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
कोर्स: सत्र-2020 के लिए केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, फिजिक्स, बायोसाइंस एंड बायोइंजीनियरिंग जैसे कई विषयों में पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप प्रोग्राम।
योग्यता: सभी विषयों में पीएचडी डिग्रीधारी होने के साथ संबंधित क्षेत्रों में 5 वर्ष का अनुभव भी होना जरूरी है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जनवरी, 2020
आयु सीमा: अधिकतम आयु 35 वर्ष। अन्य वर्ग के लिए नियमानुसार छूट।
वेबसाइट: online.iitg.ac.in/ipdf
महापुरुष श्रीमंता शंकरादेवा विश्वविद्यालय, आसाम
कोर्स: सत्र-2020 के लिए एम फिल और पीएचडी प्रोग्राम।
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थानों से 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री पास होना जरूरी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 08 जनवरी, 2020
परीक्षा तिथि: 21-22 जनवरी, 2020
नया सेमेस्टर प्रारंभ होने की तिथि : 10 फरवरी, 2020
वेबसाइट: www.mssv.co.in

Hindi News / Education News / admission alert: एडमिशन लेना है तो जानें विभिन्न यूनिवर्सिटी की लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो