क्या था 1 करोड़ का सवाल? (KBC 1 Crore Winner 2024)
चंद्र ने इस पल को सपना सच होने जैसा बताया। उनसे जो 1 करोड़ का सवाल पूछा गया वो कुछ इस प्रकार था, “किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं, बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम है, जिसका अर्थ है शांति का निवास?” बहुत सोचने के बाद चंद्र ने डबल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। फिर उन्होंने सही जवाब तंजानिया दिया और वे इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए। शो के शुरुआत में चंद्र प्रकाश से 3 लाख 20 हजार रुपये का सवाल पूछा गया। सवाल कुछ ऐसा था,
“योकोजुना किस संपर्क खेल से हासिल की जाने वाली सर्वोच्च रैंक है?” इस सवाल के जवाब में चंद्र ने ‘ऑडियंस पोल’ लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। इस तरह कई सवालों से गुजरते हुए चंद्र प्रकाश 12 लाख 50 हजार के सवाल पर पहुंचें। ये सवाल था,
“इनमें से कौन सा 21वीं सदी का ‘सुपरफूड’ है जो ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर है, जिसकी खेती एज्टेक द्वारा 500 साल से भी पहले की गई थी?” चंद्र प्रकाश ने इसका सही जवाब दिया-चिया सीड्स। 12 लाख 50 हजार के इस सवाल का सही जवाब देने पर दर्शकों ने चंद्र प्रकाश के लिए तालियां बजाई।
7 करोड़ के सवाल का नहीं दे पाए जवाब
चंद्र प्रकाश को जहां एक तरफ 1 करोड़ जीतने की खुशी है। वहीं दूसरी ओर उन्हें इस बात का दु:ख भी है कि वे 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने चंद्र प्रकाश से 7 करोड़ का सवाल पूछा, “उत्तरी अमेरिका में 1587 में अंग्रेज माता-पिता से जन्म लेने वाला पहला बच्चा कौन था?” चंद्र को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और वे अब तक अपनी तीनों लाइफलाइन इस्तेमाल कर चुके थे। ऐसे में उन्होंने क्विट करना ही सही समझा। हालांकि, जब बाद में उनसे अनुमान लगाने को कहा गया तो उन्होंने ऑप्शन A वर्जीनिया डेयर को चुना जोकि सही जवाब था। जाहिर है अगर चंद्र प्रकाश ने रिस्क लेकर इस सवाल का जवाब दे दिया होता तो वे 7 करोड़ रुपये जीत जाते।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं चंद्र (UPSC Aspirant Chander Prakash)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश सिर्फ 22 सालों के हैं। उन्होंने शो के दौरान अपने संघर्षों के बारे में बताया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे बचपन से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि अब तक उनकी 7 सर्जरी हो चुकी है और डॉक्टरों ने उन्हें 8वीं सर्जरी के लिए बोला है। KBC 16 के विजेता चंद्र प्रकाश ने शो में बताया कि वे अभी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो चंद्र इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं। वे अपनी पढ़ाई IGNOU से कर रहे हैं और बाकी बचे समय में घर से यूपीएससी की तैयारी करते हैं।