अंतिम तारीख और योग्यता
जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 निर्धारित है। जेएनवी कक्षा 6 में दाखिला पाने के लिए छात्रों को कुछ योग्यताएं पूरी करने पड़ेगी। मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि 2024-25 से पहले कक्षा 5वीं पास कर चुके या पांचवीं की परीक्षा दोबारा देने वाले छात्र जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। वहीं छात्रों का जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच का होना चाहिए। कैसे मिलेगा दाखिला?
नवोदय जवाहर विद्यालय में दाखिले के लिए आपको टेस्ट देना होता है। JNV द्वारा आयोजित परीक्षाएं दो फेज में आयोजित होती है। पहले फेज की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। वहीं दूसरे फेज की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को होगी।
कैसे करें आवेदन? (JNV Admission)
- सबसे पहले जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट के होमपेज पर JNV Selection Test 2025 का एक लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें
- इसके बाद आवेदन करने वाले लिंक पर क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म भरें, हस्ताक्षर करें, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें
- अब फॉर्म सबमिट कर दें