scriptJKBOSE 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया डेटशीट, खास हार्ड जोन के लिए, देखें यहां  | JKBOSE 2025 10th and 12th Datesheet Released for Hard Zone Area | Patrika News
शिक्षा

JKBOSE 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया डेटशीट, खास हार्ड जोन के लिए, देखें यहां 

JKBOSE 2025 10th and 12th Date Sheet: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडर एजुकेशन (JKBOSE) ने आधिकारिक रूप से जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के कठिन क्षेत्रों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 03:50 pm

Shambhavi Shivani

JKBOSE 2025 Date Sheet
JKBOSE 2025 10th and 12th Date Sheet: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडर एजुकेशन (JKBOSE) ने आधिकारिक रूप से जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के कठिन क्षेत्रों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल (Board Exam Schedule) जारी किया है। जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी। 

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी हुआ डेटशीट (JKBOSE 2025 Date Sheet)

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 23 मार्च 2025 तक चलेंगी। वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी 2025 से 20 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं शाम की पाली में आयोजित की जाएंगी, जो दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी, जो सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें

12वीं के बाद कौन-कौन सा करियर ऑप्शन चुन सकते हैं? जानिए

ऐसे देखें डेटशीट (JKBOSE Date Sheet 10th and 12th Download) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं 

होमपेज पर 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट वाले लिंक पर क्लिक करें 

इस लिंक पर क्लिक करते ही डेटशीट पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगी 
भविष्य के लिए इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें 

यह भी पढ़ें

भारत में वकील कैसे बनें? सिर्फ डिग्री हासिल करने से नहीं बनेगी बात, अनिवार्य है ये योग्यता

जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ने परीक्षा के लिए जारी किया दिशा- निर्देश (JKBOSE Important Instructions) 

कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के पीछे दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करना होगा
परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल फोन, हेडफोन आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल वर्जित है

वोकेशनल सबजेक्ट के लिए एक्सटर्नल असेसमेंट का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा 

Hindi News / Education News / JKBOSE 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया डेटशीट, खास हार्ड जोन के लिए, देखें यहां 

ट्रेंडिंग वीडियो