scriptJEECUP 2024: जीकप काउंसलिंग के 7वें राउंड के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, नोट कर लें जरूरी जानकारी  | JEECUP 2024 Counselling starts today, 6 october is the last date, Uttar Pradesh latest news | Patrika News
शिक्षा

JEECUP 2024: जीकप काउंसलिंग के 7वें राउंड के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, नोट कर लें जरूरी जानकारी 

JEECUP 2024 Counselling Date: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश आज से जीकप राउंड-7 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू करेगा।

नई दिल्लीOct 04, 2024 / 09:23 am

Shambhavi Shivani

JEECUP 2024 Counselling
JEECUP 2024 Counselling Date: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) आज से जीकप राउंड-7 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू करेगा। राउंड-7 काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन करें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है। 

इन दो चीजों की मदद से करें रजिस्ट्रेशन (JEECUP 2024 Counselling)

जीकप काउंसलिंग (JEECUP 2024 Counselling) पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होगी। ऐसे उम्मीदवार जिन्हें पिछले राउंड में सीट आवंटित नहीं की गई, वे 7वें राउंड की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

JNV कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

नोट कर लें जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • रिजल्ट की कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यकता हो तो) 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

आवेदन शुल्क कर दें जमा 

जीकप 7वें राउंड के लिए जिन्हें सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 3,000 रुपये की सीट स्वीकृति फीस और 250 रुपये की काउंसलिंग फीस देनी होगी। सभी उम्मीदवार को सहायता केंद्र पर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे। वहीं ट्यूशन फीस का भुगतान जीकप 2024 काउंसलिंग के आधार पर होगा। 

क्या है ये जीकप काउंसलिंग (JEECUP Counselling) 

जीकप काउंसलिंग, यूपी पॉलिटेक्निक कोर्स में दाखिला पाने के लिए होती है। इस काउंसलिंग के जरिए योग्य छात्रों को यूपी के सरकारी व प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश मिलता है। जीकप काउंसलिंग में, उम्मीदवारों को उन कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन करना होता है जिनमें एडमिशन लेना है। 

Hindi News / Education News / JEECUP 2024: जीकप काउंसलिंग के 7वें राउंड के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, नोट कर लें जरूरी जानकारी 

ट्रेंडिंग वीडियो