हाल ही में जिन उम्मीदवारों ने जैम की परीक्षा पास की है वो जैम की आधिकारिक साइट jam.iisc.ac.in पर जाकर मास्टर डिग्री में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार इस बार पर ध्यान दें कि प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है। जिन उम्मीदवारों ने IIT JAM 2021 परीक्षा पास की है, अब वे MSc दो वर्षीय, ज्वाइंट MSc-PhD, MSc-PhD ड्यूल डिग्री और पोस्ट बैचलर डिग्री सहित अन्य प्रोग्राम में के लिए प्रोविजनल प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ साइंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले
आईआईसी की आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाएं। होम पेज खुलने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स एंटर करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक बार पूरा हो जाने पर सबमिट पर क्लिक करें। सबमिट करते ही आपके पास रजिस्ट्रेशन जमा कर दिया गया है, मैसेज आएगा। इसके बाद पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
बता दें कि
IISC JAM 2021 परीक्षा का परिणाम 20 मार्च 2021 को घोषित किया था। परीक्षा का आयोजन IISC बेंगलूरु द्वारा 14 फरवरी, 2021 को किया गया था। इस परीक्षा में कुल 5,89,069 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 14,725 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे।
JAM 2021 Registration: IISC Bangalore Will Begin Registration Today JAM 2021