GATE एग्जाम की फुल फॉर्म Graduate Aptitute Test in Engineering है जिसे जोनल IITs तथा IISc इंस्टीट्यूट्स द्वारा आयोजित किया जाता है। आमतौर पर हर वर्ष सिंतबर अक्टूबर माह में GATE Exam के लिए विज्ञापन निकलता है। जिसमें GATE Exam के लिए एप्लाई करने संबंधी सभी डिटेल्स की जानकारी होती है। साथ ही GATE Exam का पूरा शेड्यूल भी दिया होता है, जैसे कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा, कब एडमिशन ले सकेंगे आदि।
गेट एग्जाम के स्कोर कार्ड की मान्यता वेलीडिटी 3 वर्ष की होती है। इसके आधार पर न केवल देश के टॉप कॉलेजों तथा यूनिवर्सिटीज के अंदर इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है वरन शानदार जॉब मिलने में भी आसानी रहती है।
जी हां, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर gate.iitg.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। GATE एग्जाम की आधिकारिक साइट appsgate.iitg.ac.in पर जाकर आप वहां से GATE ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन एप्लाई भी कर सकते हैं।
नहीं, एक ईमेल आईडी से एक ही GATE फॉर्म भरा जा सकता है। साथ ही आवेदनकर्ताओं को यह सलाह भी दी जाती है कि वो कई ईमेल्स आईडी का प्रयोग करते हुए एक से अधिक आवेदन न भरें।
ऐसे में जब भी इंटरनेट वापिस चालू हो, GOAPS की वेबसाइट पर लॉग-इन करें और बचे हुए एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
भारतीय छात्रों के लिए – 1500 रुपए
SC/ST/PwD छात्रों के लिए – 750 रुपए
महिला आवेदकों के लिए – 750 रुपए
श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश के छात्रों के लिए – US$ 50
दुबई तथा सिंगापुर सेंटर के लिए – US$ 100
नहीं, ऑनलाइन आवेदन ही पर्याप्त है, इसके अतिरिक्त आपको अन्य कोई भी पेपर भेजने की जरूरत नहीं है। GATE एग्जाम के लिए आवेदन करते समय ID Proof में क्या डॉक्यूमेंट भेजना है?
भारतीय उम्मीदवार ID Proof के तौर पर पासपोर्ट, PAN कार्ड, आधार कार्ड, कॉलेज आईडी, एम्प्लॉई आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस की कॉपी सब्मिट कर सकते हैं जबकि देश से बाहर के आवेदकों के लिए पासपोर्ट या उनके देश द्वारा प्रदान की गई आईडी की कॉपी सब्मिट करवाना अनिवार्य है।
हां, परन्तु इसके लिए उन्हें किसी ऐसे इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेना होगा जिसे सरकारी सहायता प्राप्त होती है। इसके बाद उसके GATE Score Card के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है। बाद में आवेदन की परफॉर्मेंस अच्छी रहने पर इस स्कॉलरशिप को बढ़ाया भी जाता है। इसके लिए आवेदकों को MHRD स्कॉलरशिप की जानकारी लेनी चाहिए। इनके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों के आवेदकों को भी नियमानुसार छात्रवृत्ति दी जाती है।
भारत सरकार के उपक्रम (PSU or Public Sector Undertakings) कंपनियां GATE एग्जाम पास करने वाले आवेदकों को अपने यहां सीधे भर्ती की सुविधा देती है। इनमें BHEL, GAIL, HAL, ONGC, NTPC, IOCL जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनके अतिरिक्त भी कई अन्य अन्तरराष्ट्रीय कंपनियां GATE Score Card holders को अच्छा पैकेज ऑफर करती है।
GATE 2018 Syllabus के अनुसार 23 विषयों की परीक्षा होगी जिनमें से आवेदक अपने लिए कोई भी एक विषय चुन सकता है।
GATE Exam ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा जो कि Computer Based Test (CBT) द्वारा होगा। ऑनलाइन पेपर में कुछ प्रश्न न्यूमेरिकल होंगे जिनके लिए वर्चुअल कीपैड काम में लेने की अनुमति होगी जबकि बाकी मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन होंगे।
GATE Exam 2018 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री जैसे B.E., B.Tech. B.Pharm. B.Arch., B.Sc. (Research) रखी गई है। जबकि अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता M.Sc., M.A. (Maths), MCA, M.E., M.Tech. होनी चाहिए। यदि आवेदन इन डिग्रीओं का फाइनल एग्जाम दे रहा है तो भी वो GATE Exam 2018 में एप्लाई कर सकता है।
GATE Exam में 23 विषयों में से आवेदक किसी भी एक विषय को चुन कर एग्जाम दे सकता है। ये विषय निम्न प्रकार है-
1. Aerospace Engineering (AE)
2. Agricultural Engineering (AG)
3. Architecture and Planning (AR)
4. Biotechnology (BT)
5. Civil Engineering (CE)
6. Chemical Engineering (CH)
7. Computer Science (CS) and Information Technology (IT)
8. Chemistry (CY)
9. Electronics and Communication Engineering (EC)
10. Electrical Engineering (EE)
11. Ecology and Evolution (EY)
12. Geology and Geophysics (GG)
13. Instrumentation Engineering (IN)
14. Mathematics (MA)
15. Mechanical Engineering (ME)
16. Mining Engineering (MN)
17. Metallurgical Engineering (MT)
18. Petroleum Engineering (PE)
19. Physics (PH)
20. Production and Industrial Engineering (PI)
21. Textile Engineering and Fibre Science (TF)
22. Engineering Sciences Syllabus (XE)
23. Life Sciences (XL)