ISRO : होनी चाहिए ये योग्यताएं
अगर कोई अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ITI/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/ME/M. Tech/MBBS/MD आदि की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा बाकि योग्यता संबंधित और अन्य जानकारी ISRO की वेबसाइट या ISRO द्वारा जारी नोटिफिकेशन से प्राप्त किया जा सकता है। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम पद के अनुसार 28-35 वर्ष होनी चाहिए।
इतने पदों पर निकली है वैकेंसी
मेडिकल ऑफिसर SD के लिए 02, मेडिकल ऑफिसर SC के लिए 01, साइंटिस्ट/इंजीनियर के लिए 10 सीटों पर भर्ती निकली है। इसके अलावा टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 28, साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए 01, टेक्नीशियन बी के लिए सबसे ज्यादा 43, ड्रॉक्ट्समैन-बी के लिए 13 और असिस्टेंट (राजभाषा) के लिए 05 सीटों के लिए भर्ती निकली है। ISRO में यह भर्ती ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC) के लिए हो रही है।