scriptकोचिंग में ही हार बैठे थे दिल, पत्नी ने लिखा- ‘तुम्हारी मुस्कान ही’…जानिए Manoj Sharma और श्रद्धा जोशी की कहानी | IPS manoj Sharma Birthday, Wife Shraddha Joshi Posted emotional quotes, know the success story of couple | Patrika News
शिक्षा

कोचिंग में ही हार बैठे थे दिल, पत्नी ने लिखा- ‘तुम्हारी मुस्कान ही’…जानिए Manoj Sharma और श्रद्धा जोशी की कहानी

Manoj Sharma Success Story: मनोज शर्मा के बर्थडे पर उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। श्रद्धा ने कहा तुम्हारी मुस्कान ही तुम्हारी पहचान रही। देखिए श्रद्धा जोशी का ये पोस्ट

नई दिल्लीJul 05, 2024 / 06:24 pm

Shambhavi Shivani

Manoj Sharma Success Story
Manoj Sharma Success Story: आईजी मनोज शर्मा को कौन नहीं जानता? हाल ही में उनके बर्थडे पर उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। जन्मदिन के अवसर पर पत्नी श्रद्धा ने मनोज शर्मा के लिए इमोशनल कोट्स लिखा है। बता दें, श्रद्धा खुद भी सिविल सेवा में हैं। मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी (Shraddha Joshi) की मुलाकात पढ़ाई के दौरान दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई थी। 

क्या है इस पोस्ट में (Shraddha Joshi Instagram Post) 

श्रद्धा जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, “जब तुम दाढ़ी वाले मनोज थे तब भी और जब तुम वर्दी वाले मनोज हो तब भी, तुम्हारी मुस्कुराहट, तुम्हारी पहचान रही है।” यही नहीं उन्होंने मनोज शर्मा से खुद को उनकी जिंदगी में शामिल करने के लिए धन्यवाद भी कहा। इसी के साथ मनोज शर्मा की दो फोटो है, एक पुराने दिनों की और एक वर्तमान की जिसमें वो वर्दी में हैं। 
यह भी पढ़ें

Indian Navy MR Bharti 2024: भारतीय नेवी में MR की भर्ती, आखिरी तारीख नजदीक है, जल्द करें आवेदन 

फिल्म भी आ चुकी है (12th Fail Film)

मनोज शर्मा के संघर्ष और इन दोनों की लव स्टोरी पर बीते वर्ष एक फिल्म आई थी, 12th Fail, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी की मुलाकात दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई। तब ये दोनों यूपीएससी की तैयारी करने पहुंचे थे। पढ़ाई के साथ-साथ दोनों का आपसी रिश्ता भी मजबूत होता गया। वर्ष 2005 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी के दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की। 

मार्च महीने में हुआ प्रमोशन

बता दें, इस वर्ष मार्च महीने में मनोज शर्मा का प्रमोशन हुआ और उन्हें आईजी बना दिया गया। इससे पहले वे डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) थे। मनोज शर्मा अपने संघर्ष के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने जीरो से शुरू किया और आज उनके पास वो सब है, जिसके लिए बहुत से लोग तरसते हैं।

क्या है मनोज शर्मा की कहानी (Success Story Of Manoj Sharma)

मनोज शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। वो कक्षा 9 वीं और 10वीं में तृतीय श्रेणी से पास हुए थे। वहीं 12वीं कक्षा में वे हिंदी को छोड़कर अन्य सभी विषय में फेल हो गए थे। इसी दौरान उन्हें सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिली और उन्होंने सिविल सेवा के क्षेत्र में आने का फैसला कर लिया। काफी संघर्ष और जद्दोजहद के बाद उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया। मनोज शर्मा ने चार बार सीएसई परीक्षा दी थी और अपने चौथे प्रयास में सफल हुए। उन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 121 रैंक हासिल किया था, जिसके बाद उन्हें 2005 में आईपीएस बनाया गया।

Hindi News/ Education News / कोचिंग में ही हार बैठे थे दिल, पत्नी ने लिखा- ‘तुम्हारी मुस्कान ही’…जानिए Manoj Sharma और श्रद्धा जोशी की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो