साउथ कोरिया और नार्थ कोरिया (Independence Day Facts)
साउथ कोरिया और नार्थ कोरिया भी भारत के आजाद होने के दो साल बाद आजाद हुए थे। पहले कोरिया जापानी शासन के अधीन था और 1945 में 15 अगस्त को आजादी मिली थी। अब दोनों देश 15 अगस्त को नेशनल लिब्रेशन डे सेलिब्रेट करते हैं। रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो
रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो को Congo-Brazzaville के नाम से भी जाना जाता है। इस देश को 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजादी मिली थी। ऐसे में यहां भी 15 अगस्त की तारीख को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।
लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein)
लिकटेंस्टाइन दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है और यह यूरोप का सबसे छोटा देश है। ये स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया से घिरा है। इस देश को 1866 में जर्मन रूल से आजादी मिली थी।
बहरीन (Independence Day Facts)
बहरीन परशियन गल्फ की अहम आइडलैंड कंट्री है। इस देश को 15 अगस्त 1971 में यूके से आजादी मिली थी। हालांकि, 1960 के दशक से ही ब्रिटेन की फोर्सेज ने बहरीन छोड़ना शुरू कर दिया था। 15 अगस्त के दिन दोनों देशों के बीच एक संधि हुई और बहरीन आजाद हुआ।