scriptअब बिना CAT परीक्षा के IIT Madras से कर सकते हैं MBA, अप्लाई करने के लिए यहां देखें | IIT Madras new MBA Course, last date for applying 19 september | Patrika News
शिक्षा

अब बिना CAT परीक्षा के IIT Madras से कर सकते हैं MBA, अप्लाई करने के लिए यहां देखें

IIT Madras: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी मद्रास से डिजिल मैरिटाइम एवं सप्लाई चेन में एमबीए करने का मौका है। इस खास प्रोग्राम को प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 10:31 am

Shambhavi Shivani

IIT Madras
IIT Madras: इन दिनों MBA का काफी क्रेज है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो MBA करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी मद्रास से डिजिल मैरिटाइम एवं सप्लाई चेन में एमबीए करने का मौका है। इस खास प्रोग्राम को प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये कोर्स दो साल का है। आईआईटी मद्रास के इस एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। 

इस तारीख तक भर लें फॉर्म

आईआईटी मद्रास के इस कोर्स के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। वहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर है। यह कोर्स अधिकतम चार साल में पूरा किया जा सकता और इसकी फीस करीब नौ लाख रुपये है। इंस्टीट्यूट फीस का 50 फीसदी तक स्कॉलरशिप्स से कवर करेगा। 
यह भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, 5 सालों में सभी को बनाएंगे साक्षर, कहा- निरक्षरता है राजस्थान के माथे पर कलंक!

एडमिशन लेने के लिए क्या है योग्यता (IIT Madras)

आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या फिर सीए, सीएस, ICWA जैसे किसी प्रोफेाशनल कोर्स करने के साथ दो साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है। 
यह भी पढ़ें

अगर आपके पास भी है ये डिग्री तो हर महीने कमाएं 88000, सरकार ने निकाली बंपर भर्ती

कैसे मिलेगा दाखिला? (IIT Madras Admission)

आईआईटी मद्रास के एमबीए कोर्स में दाखिला पाने के लिए आईआईटी मद्रास एडमिशन टेस्ट (IAT) प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। IAT 90 मिनट की प्रवेश परीक्षा है। यदि कैंडिडेट्स ने इससे पहले CAT, GMAT और GRE में से कोई परीक्षा पास की है, तो इनके स्कोर के आधार पर भी दाखिला मिल सकता है। प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

Hindi News/ Education News / अब बिना CAT परीक्षा के IIT Madras से कर सकते हैं MBA, अप्लाई करने के लिए यहां देखें

ट्रेंडिंग वीडियो