इस तारीख तक भर लें फॉर्म
आईआईटी मद्रास के इस कोर्स के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। वहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर है। यह कोर्स अधिकतम चार साल में पूरा किया जा सकता और इसकी फीस करीब नौ लाख रुपये है। इंस्टीट्यूट फीस का 50 फीसदी तक स्कॉलरशिप्स से कवर करेगा। एडमिशन लेने के लिए क्या है योग्यता (IIT Madras)
आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या फिर सीए, सीएस, ICWA जैसे किसी प्रोफेाशनल कोर्स करने के साथ दो साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।
कैसे मिलेगा दाखिला? (IIT Madras Admission)
आईआईटी मद्रास के एमबीए कोर्स में दाखिला पाने के लिए आईआईटी मद्रास एडमिशन टेस्ट (IAT) प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। IAT 90 मिनट की प्रवेश परीक्षा है। यदि कैंडिडेट्स ने इससे पहले CAT, GMAT और GRE में से कोई परीक्षा पास की है, तो इनके स्कोर के आधार पर भी दाखिला मिल सकता है। प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।