आईआईटी बॉम्बे ने जारी किया नोटिस (IIT Bombay Notice)
आईआईटी बॉम्बे ने नोटिस जारी कर कहा, “आईआईटी बॉम्बे ने अभी तक चल रहे प्लेसमेंट सीजन के संबंध में आधिकारिक तौर पर प्रेस को कोई बयान जारी नहीं किया है। प्रकाशित की जा रही रिपोर्ट अमान्य हैं और इसलिए आईआईटी बॉम्बे इसके लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।” IIT Bombay ने आगे कहा कि हम छात्रों को नए-नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के किसी प्रकार की प्लेसमेंट की प्रमाणिक जानकारी आने पर हम उसे आधिकारिक रूप से साझा करेंगे। साथ ही आईआईटी ने कहा कि संस्थान द्वारा सिर्फ केवल औसत वेतन का जिक्र किया जाता है। संस्थान CTC नहीं साझा करता।
आईआईटी में चल रहे हैं प्री-प्लेसमेंट
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2024 खत्म होने वाला है। अभी आईआईटी के विभिन्न कॉलेज व कैंपस में प्री-प्लेसमेंट चल रहे हैं। वहीं आईआईटी बॉम्बे में रविवार को प्लेसमेंट का पहला दिन था। इस बीच कई खबरों के मुताबिक एक डच कंपनी ने आईआईटी में 2.2 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया है।