इस सेंटर को लॉन्च करने का मकसद औद्योगिक जरूरतों को समझते हुए स्टडी मैटीरियल तैयार करना है। साथ ही केस-आधारित अनुसंधान के अलावा डेटा संगठनों से जुड़े विशेषज्ञों और शोध संस्थानों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।
एआई इंसानी जीवन का अभिन्न हिस्सा – एरोल डिसूजा आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक एरोल डिसूजा ने कहा कि डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आज कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। एआई अब इंसानी जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। व्यवसायों को बढ़ाने के लिए उन्नत तकनीकों को विकसित करने के साथ विभिन्न हितधारकों को एक मंच पर लाने का प्रभावी जरिया के रूप में सामने आया है।
गेम चेंजर टूल है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सीडीएसए के सह-अध्यक्ष प्रोफेसर अनिंद्य एस चक्रवर्ती ने बताया कि डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमता का लाभ समस्याओं के समाधान के लिए उठाया जा सकता है। आगामी वर्षों में यह न केवल व्यवसायों के लिए बल्कि सामाजिक जरूरतों के लिए भी गेम-चेंजर ( Game Changer )हो सकता है।