scriptIGNOU Admission 2024: इग्नू में दाखिला लेने का एक और मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख | IGNOU Has extended its registration date for the session july 2024 | Patrika News
शिक्षा

IGNOU Admission 2024: इग्नू में दाखिला लेने का एक और मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख

IGNOU Admission: इग्नू ने रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई थी। इस एडमिशन साईकिल के जरिए मास्टर, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिलेगा। 

नई दिल्लीJul 17, 2024 / 11:10 am

Shambhavi Shivani

IGNOU Admission
IGNOU Admission: इग्नू में दाखिला लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ODL) कार्यक्रम के तहत जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पात्र और इच्छुक छात्र अब 31 जुलाई से पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू ने रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई थी। इस एडमिशन साईकिल के जरिए मास्टर, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिलेगा। 
यह भी पढ़ें

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जारी है काउंसलिंग प्रक्रिया, देखें डेट्स

जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स (Documents For Admission In IGNOU July 2024) 

स्कैन किए गए फोटोग्राफ (100 केबी से कम)

स्कैन किए गए सिग्नेचर (100 केबी से कम)

शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई कॉपी (200 KB से कम)
अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम) 

यह भी पढ़ें
 

Study Abroad: किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र जाते हैं विदेश पढ़ने, जानिए अपने राज्य का हाल

ऐसे करें अप्लाई (IGNOU July 2024 Registration) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद इग्नू जुलाई 2024 प्रवेश लिंक पर जाएं
  • फिर होमपेज पर दिए गए ओडीएल प्रोग्राम विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें 
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें 

रिफंड के लिए बनाई ये नीति 

इग्नू ने कई कोर्सेज के लिए रिफंड नीति के अनुसार नियम बनाए हैं। इन नियमों के तहत, यदि कोई कैंडिडेट आवेदन पुष्टि से पहले आवेदन रद्द करता है, तो उसे पूरी फीस वापस मिल जाएगी। वहीं अगर कैंडिडेट आवेदन पुष्टि के बाद आवेदन रद्द करता है, तो प्रोग्राम फीस के 15% के बराबर राशि या कम से कम 2,000 रुपये का भुगतान दंड स्वरुप काट लिया जाएगा। 
IGNOU Notice

नोट कर लें ये महत्वपूर्ण बातें 

आवदेन करते हुए उम्मीदवार इन बातों का ध्यान रखें 

‘स्टूडेंट्स नेम’ 8 से 16 अक्षरों के बीच होना चाहिए 

पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरना होगा
प्रवेश के लिए पंजीकरण करते समय जरूरी दस्तावेजों स्कैन की गई प्रति अपलोड करनी होगी

Hindi News / Education News / IGNOU Admission 2024: इग्नू में दाखिला लेने का एक और मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो