कैसा होता है इंटरव्यू राउंड (IAS Interview)
यूपीएससी का इंटरव्यू (IAS Interview) सिविल सर्विस परीक्षा का आखिरी पड़ाव होता है। इस टेस्ट को व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है। इंटरव्यू राउंड में दो शिफ्ट होते हैं, पहला सुबह 9 बजे से और दूसरा दोपहर 1 बजे से होता है। चुने गए कैंडिडेट को अलग-अलग शिफ्ट में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसकी सूचना कॉल लेटर में दी जाती है। यूपीएसएसी का इंटरव्यू कहां लिया जाता है?
यूपीएससी का इंटरव्यू नई दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग के हेड ऑफिस में आयोजित किया जाता है। आमतौर पर एक इंटरव्यू लगभग 20 मिनट तक चलता है। इस दौरान अभ्यर्थियों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं। इसमें सफल होने के लिए कैंडिडेट्स का आत्मविश्वासी होना जरूरी है।
इंटरव्यू का ड्रेस कोड (IAS Interview Dress code)
यूपीएससी के इंटरव्यू राउंड तक पहुंचना ही बड़ी बात होती है। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा देने के लिए कोई ड्रेस कोड निर्धारित नहीं है। लेकिन इंटरव्यू राउंड के लिए कैंडिडेट्स को हर एक छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखना होता है। ड्रेस से लेकर बैठने और बोलने का तरीका, इंटरव्यू के दौरान एक एक चीज को नोट किया जाता है। आईएएस के इंटरव्यू (IAS Interview) में पुरुष और महिलाओं, दोनों को फॉर्मल ड्रेस पहनना होता है। - पुरुषों के लिए फॉर्मल ड्रेस- हल्के रंग की प्लेन शर्ट के साथ डार्क ट्राउजर
- महिलाओं के लिए फॉर्मल ड्रेस- कॉटन/खादी की साड़ी या चूड़ीदार कुर्ता
महत्वपूर्ण होता है इंट्रोडक्शन
आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में इंट्रोडक्शन का अहम रोल होता है। इसमें अभ्यर्थी अपने बारे में और उसके अर्थ के बारे में बताते हैं। साथ ही गृहनगर और परिवार के बारे में संक्षेप में बताया जाता है। इंट्रोडक्शन 30-40 सेकंड का होता है। इसके आधार पर आगे के सवाल पूछे जाते हैं।
शिक्षा से जुड़े सवाल
- स्कूल/स्नातक के दौरान किन विषयों का अध्ययन किया है? क्या आपको लगता है कि वो विषय प्रशासन में प्रासंगिक है?
- आपका पसंदीदा विषय कौन सा है?
- पढ़ाई के लिए XYZ स्कूल क्यों चुना?
- आपने स्कूल/स्नातक/पीजी के दौरान किस तरह के प्रोजेक्ट पर काम किया?
- क्या आप खुद को एक औसत छात्र कहेंगे? क्यों?
करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल
- आज के मुख्य समाचार क्या हैं?
- पिछले कुछ महीनों में भारत/आपके राज्य/आपके गृहनगर से संबंधित खबरों के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे बताएं।
- वर्क प्रोफाइल संबंधित प्रश्न
- आप जहां नौकरी करते हैं या करते थे, वहां आपकी भूमिकाएं और जिम्मेदारियां क्या थीं?
- IAS/IPS/IFS/IRS अधिकारी क्यों बनना चाहते हैं?
वैकल्पिक विषय से जुड़े सवाल
- आपने ‘XYZ’ वैकल्पिक विषय क्यों चुना?
- आपने स्नातक विषय को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में क्यों नहीं चुना?
- वैकल्पिक विषय पर आधारित विषयों/सिद्धांत/समकालीन मुद्दों से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
अगर आप किसी सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो गलत या झूठ न बोलें। IAS इंटरव्यू में विनम्र और ईमानदार रहने की सलाह दी जाती है। यूपीएससी इंटरव्यू से पहले नियमित तौर पर इंटरव्यू पर ध्यान दें।
आईएएस इंटरव्यू प्रोसेस
अभ्यर्थियों को अपने कॉल टाइम के अनुसार इंटरव्यू केंद्र पर पहुंचना होता है। इसके बाद उन्हें सिक्योरिटी चेक से गुजरना होता है। प्रारंभिक सत्यापन यानी इंटरव्यू कॉल लेटर और लिस्ट में उम्मीदवार का नाम क्रॉस-चेक किया जाता है। ऐसे में वैध प्रमाण पत्र लेकर जाएं। डॉक्यूमेंट्स जमा होने के बाद उम्मीदवारों को पैनल की संख्या और क्रम संख्या दी जाती है। इस समय पैनल के अध्यक्ष के नाम का खुलासा नहीं किया जाता है। इस बीच उम्मीदवारों को एक बड़े से हॉल में अपने पैनल नंबर के आधार पर ग्रुपी में बैठाया जाता है। एक सेशन में पैनल 5-6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेता है।