आईआईटी खडग़पुर के एलएलबी (ऑनर्स) डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए जरूरी है कि आवेदकों के पास इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/मेडिसिन या समकक्ष में फस्र्ट क्लास बैचलर्स डिग्री हो। जिन आवेदकों के पास साइंस या फार्मेसी या समकक्ष में फस्र्ट क्लास मास्टर्स डिग्री है, वह भी संस्थान के इस लॉ कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन आवेदकों के पास फस्र्ट क्लास एमबीए डिग्री हो, वह भी एलएलबी (ऑनर्स) डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदक, आवेदन फॉर्म भरने से पहले जरूरी योग्यताओं को अवश्य देख लें।
एलएलबी (ऑनर्स) डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य आवेदकों का चयन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में 60 माक्र्स इंग्लिश, 20 माक्र्स लॉजिकल रीजनिंग, 15 माक्र्स मेथेमेटिकल एबिलिटी, 35 माक्र्स बेसिक साइंस और 70 माक्र्स लीगल एप्टीट्यूड को दिए जाएंगे। एग्जाम दिल्ली, कोलकाता, बंगलुरु, मुंबई, विशाखापटनम, हैदराबाद और रायपुर में आयोजित होगा।
एलएलबी (ऑनर्स) डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म 22 जनवरी 2018 से मिलने शुरू हो चुके हैं। दाखिले के इच्छुक आवेदक 28 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। योग्य आवेदकों के चयन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 29 अप्रैल 2018 को करवाया जाएगा। एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा।
इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट www.iitkgp.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जनरल एवं ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों को फॉर्म के साथ 2500 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। वहीं, एससी एवं एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को 1250 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। सभी महिला आवेदकों को किसी भी तरह की आवेदन फीस जमा नहीं करवानी होगी। आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी पोस्ट करने की जरूरत नहीं है।