कॉलेज से 15 दिन के भीतर मांगा गया है जवाब
उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सभी कॉलेजों से कई बिंदुओं के आधार पर जानकारियां मांगी गई थी। इन्हीं जानकारी के आधार पर कॉलेज की रैंकिंग की गई है। अगर किसी कॉलेज को रैंकिंग को लेकर आपत्ति है या ऐसा लगता है कि उसके अंक अधिक थे लेकिन सूची में कम हैं तो 15 दिनों में इसे भेजने के लिए कहा गया है। 141 सरकारी कॉलेज को रैंकिंग की लिस्ट में रखा गया (Himachal Pradesh Colleges Ranking)
प्रदेश की सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से पहली बार इंटरनल राज्य स्तरीय सरकारी कॉलेजों की रैंकिंग की जा रही है। शिक्षा विभाग की इस रैंकिंग में प्रदेश के 141 सरकारी डिग्री और संस्कृत कॉलेज
(Himachal Pradesh Colleges Ranking) शामिल किए गए हैं। छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं व अन्य मापदंडों के आधर पर कराए गई निरीक्षण की तर्ज पर यह इंटरनल रैंकिंग की गई है। ओवरऑल रैंकिंग के अलावा जिला मुख्यायल, उपमंडल मुख्यालय और अन्य कॉलेजों के तीन अलग वर्ग भी बनाए गए हैं। इनकी रैंकिंग सूची अलग से जारी की गई है।
कॉलेजों को टीयर वन, टीयर टू और टीयर थ्री वर्ग में बांटा गया
टीयर वन- टीयर वन कॉलेजों में जिला मुख्यालय पर स्थित कॉलेज शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में हमीरपुर पहले, संजौली दूसरे, आरकेएमवी तीसरे, कोटेशेरा चौथे और पांवटा साहिब कॉलेज पांचवें नंबर पर है।
टीयर टू- टीयर टू में उपमंडल स्तर के कॉलेजों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में भाेरंज कॉलेज पहले, सरस्वती नगर दूसरे और सुन्नी काॅलेज तीसरे स्थान पर रहे हैं। टीयर थ्री- टीयर थ्री में अन्य कॉलेज शामिल किए गए हैं। इनकी रैंकिंग में कफोटा पहले, दाड़लाघाट दूसरे, चैलकोटी काॅलेज तीसरे स्थान पर रहे हैं।
ओरवऑल रैंकिंग में इन कॉलेज को किया गया शामिल (Himachal Pradesh Colleges Ranking)
- हमीरपुर
- एक्सीलेंस कॉलेज संजौली
- आरकेएमवी शिमला
- कोटशेरा
- पांवटा साहिब कॉलेज
- सीमा कॉलेज
- मंडी कॉलेज
- नालागढ़ कॉलेज
- रामपुर कॉलेज
- ठियोग कॉलेज
शिक्षा निदेशालय ने 102 कॉलेजों की रैंकिंग सूची जारी की है। ओरवऑल रैंकिंग में कॉलेज को अंकों के आधार पर बांटा गया है। हमीरपुर 1,100 अंक, एक्सीलेंस कॉलेज संजौली को 1,019 अंक, आरकेएमवी शिमला को 1015 अंक और कोटशेरा को 1013 अंक दिए गए हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर इन्हें पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला है।
संस्कृत कॉलेज की रैंकिंग (Himachal Pradesh Sanskrit Colleges)
बात करें संस्कृत कॉलेजों की तो ओवरऑल रैंकिंग में फागली कॉलेज ने 1100 अंक में से 724 हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं सोलन संस्कृत कॉलेज ने 673 अंकों के साथ दूसरा और 578 अंकों के साथ तुंगश कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा सुंदरनगर कॉलेज चौथे, नाहन पांचवें, क्यारटू छठे, सैरण सातवें और चंबा कॉलेज आठवें स्थान पर रहा है।