scriptतेज दिमाग के लिए स्टूडेंट्स स्कूल में करेंगे उठक-बैठक | Haryana : For sharper brain, children of govt schools to do sit ups | Patrika News
शिक्षा

तेज दिमाग के लिए स्टूडेंट्स स्कूल में करेंगे उठक-बैठक

Sit ups : हरियाणा के एक सरकारी स्कूल (Government School) के विद्यार्थियों ने दिमागी कसरत (Brain Exercise) के लिए उठक-बैठक (Sit Up) लगानी शुरू की है। विद्यार्थियों ने इसकी शुरुआत सोमवार को प्रार्थना सभा के दौरान की। अब सभी विद्यार्थी रोजाना इसी तरह उठक-बैठक लगाएंगे।

Jul 09, 2019 / 12:28 pm

जमील खान

Sit Up Exercise

Sit Up Exercise

Sit ups : हरियाणा के एक सरकारी स्कूल (Government School) के विद्यार्थियों ने दिमागी कसरत (Brain Exercise) के लिए उठक-बैठक (Sit Up) लगानी शुरू की है। विद्यार्थियों ने इसकी शुरुआत सोमवार को प्रार्थना सभा के दौरान की। अब सभी विद्यार्थी रोजाना इसी तरह उठक-बैठक लगाएंगे। कसरत की शुरुआत भिवानी के सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए हुई है। इसके सकारात्मक परिणाम रहे तो इसे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य कर दिया जाएगा।

हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के सचिव राजीव पार्षद ने कहा, चूंकि यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध तथ्य है कि इस अभ्यास को करने से किसी भी व्यक्ति की कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है, इसलिए हमने इसे आज एक स्कूल से शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास एक ‘सुपर ब्रेन योग’ है और इसे सजा नहीं माना जाना चाहिए। राजीव ने कहा कि विद्यार्थियों पर इस अभ्यास की समय दर समय निगरानी की जाएगी।

Hindi News / Education News / तेज दिमाग के लिए स्टूडेंट्स स्कूल में करेंगे उठक-बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो