परीक्षा में शामिल छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर sebexam.org जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नई विंडो खुलेगी। राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति (
National means cum merit scholarship ) विकल्प का चयन करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद छात्र NMMS गुजरात गुजरात परिणाम 2021 चेक करें। साथ ही आगामी उपयोग के लिए NMMS गुजरात की मेरिट सूची को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट कॉपी अपने रख लें।
77,368 उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया Gujarat nmms result 2021 declared for class 8 : बता दें कि
NMMS गुजरात स्टेट परीक्षा 14 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी। कक्षा 8वीं एनएमएमएस गुजरात परिणाम ( Gujarat NMMS Result ) के मुताबिक 77,368 उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया और 5090 उम्मीदवारों को 2021 की मेरिट सूची में रखा गया है। राज्य शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक विवरण के मुताबिक कक्षा 8 के लिए 2021 की NMMS परीक्षा के लिए कुल 1,41,103 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,33,302 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राज्य शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebexam.org पर जा सकते हैं।
Web Title: Gujarat nmms result 2021 declared for class 8