scriptपूर्व क्रिकेटर विश्वनाथ, शिक्षाविद जयराम को मानद डॉक्टरेट | Patrika News
शिक्षा

पूर्व क्रिकेटर विश्वनाथ, शिक्षाविद जयराम को मानद डॉक्टरेट

34,912 छात्रों को विभिन्न डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। 63 विद्यार्थियों को रैंक प्रमाण-पत्र, स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

बैंगलोरJun 28, 2024 / 11:03 am

Nikhil Kumar

-बीसीयू 29 को मनाएगा तीसरा दीक्षांत समारोह

बेंगलूरु सिटी विश्वविद्यालय (बीसीयू) शनिवार को सेंट्रल कॉलेज के ज्ञान ज्योति सभागार में अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मनाएगा।

बीसीयू Bengaluru City University के कुलपति प्रो. लिंगराज गांधी ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिक्षा व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदानों के लिए गोकुल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष M. R. Jayaram जबकि खेल के क्षेत्र में छाप छोडऩे वाले पूर्व क्रिकेटर जी. आर. विश्वनाथ G R Vishwanath को मानद डॉक्टरेट उपाधि प्रदान की जाएगी।34,912 छात्रों को विभिन्न डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। 63 विद्यार्थियों को रैंक प्रमाण-पत्र, स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। बीसीयू में रसायन विज्ञान के यशस एम. ने सबसे ज्यादा चार स्वर्ण पदक और रूथ आर. ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत भाषण देंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एम. सी. सुधाकर भी समारोह में शामिल होंगे।

Hindi News / Education News / पूर्व क्रिकेटर विश्वनाथ, शिक्षाविद जयराम को मानद डॉक्टरेट

ट्रेंडिंग वीडियो