वहीं छत्तीसगढ़ से इस बार चार प्रतिभागियों ने स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। इनमें से अनुषा पिल्लै, अभिषेक डेंगे, प्रीतेश सिंह राजपूत और रश्मि पैकरा के नाम शामिल हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
संजय पिल्लै की बेटी ने को मिली UPSC परीक्षा में कामयाबी UPSC की परीक्षा में अनुषा पिल्लै ने 202 रैंक हासिल की है। बता दें कि अनुषा पिल्लै IAS रेणु पिल्लै और IPS संजय पिल्लै की बेटी है। अनुषा के पहले उनके भाई ने अक्षय पिल्लै ने इस परीक्षा में बाजी मारी थी। अक्षय पिल्लै ने 2021 यूपीएससी 51 रैंक हासिल किया था। वर्तमान में अक्षय पिल्लै उड़ीसा कैडर के IAS अफसर हैं।
UPSC में इन्होंने भी मारी बाजी UPSC CSE Result 2023: छत्तीसगढ़ से इस बार चार प्रतिभागियों ने स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। जिनमें प्रीतेश सिंह राजपूत ने 697 रैंक हासिल किया है। वर्तमान में प्रीतेश लोरमी के रहने वाले है जो डिप्टी कलेक्टर के तौर पर पदस्थ हैं। वहीं एनआईटी पास आउट अभिषेक डेंगे रायपुर के हैं, और रश्मि पैकरा बलरामपुर की रहने वाली हैं।
तीन चरणों में होती है यूपीएससी परीक्षा UPSC Civil Services Result Out: सिविल सर्विस के लिए ली जाने वाली यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू)। यूपीएससी ने इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि परीक्षा के इस वर्ष इंटरव्यू का समापन 9 अप्रैल 2024 को हुआ था। आईएएस के लिए इंटरव्यू 4 जनवरी को शुरू हुए थे और 9 अप्रैल तक इंटरव्यू चले।
जानिए कितने बनें आईएएस UPSC CSE Result 2023 declared : यूपीएससी ने जो रिजल्ट जारी किया है उसके मुताबिक, कुल 180 आईएएस बने। वहीं आईएफएस की संख्या 37 है। आईपीएस के लिए 200 अभ्यर्थी का नाम आया है। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।