Chhattisgarh Encounter: कांकेर में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, दो सुरक्षाकर्मी घायल…कई नक्सली ढ़ेर
बालक से ज्यादा बालिकाओं ने दी परीक्षा वर्ष 2023-24 के सत्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 606542 छात्रों ने दी है। इसमें बालकों से ज्यादा बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 158246 बालक शामिल हुए। जबकि, 187275 बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा दिया। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 114564 बालक बैठे। वहीं, 146455 बालिकाओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। बालकों से ज्यादा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने परिणाम भी बालिकाओं के पक्ष में ज्यादातर रहता है। गत दो वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के पास होने का परसेंटेज बालकों से ज्यादा रहा है।5634 प्राइवेट
253768 12वीं नियमित
7252 प्राइवेट
17 से 20 हजार कुल मूल्यांकनकर्ता मूल्यांकन में लापरवाही, तो होगी कार्रवाई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की लापरवाही मूल्यांकनकर्ताओं को भारी पड़ सकती है। छत्तीसगढ़ माशिमं ने पहली बार मूल्यांकन में किसी प्रकार की लापरवाही के लिए उप मुख्य परीक्षक व मुख्य परीक्षक की जवाबदेही तय की है। बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के केसों में कमी लाने के लिए माशिमं ने यह कदम उठाया है।