दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई (Education Minister)
शिक्षा मंत्री ने कहा, “पटना से कुछ जानकारी भी मिली है। आज भी चर्चा हुई है। पटना पुलिस घटना की तह तक जा रही है। डिटेल रिपोर्ट जल्द ही वो भारत सरकार को भेजेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। एनटीए में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।” नीट मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनेगी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार एक हाई लेवल कमेटी का गठन करने जा रही है, जो नीट मामले में चल रही सभी चीजों को पारदर्शिता से सामने रखेगी। जीरो एरर हमारी प्राथमिकता है। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। सभी से मेरा अनुरोध है कि किसी भी तरह का अफवाह न फैलाएं। राजनीति की दृष्टि से मत देंखें। किसी भी सुधार के लिए हम तैयार हैं। किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ा जाएगा।