शिक्षा

DU PhD Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएचडी की सीटों में होगा इजाफा

DU PhD Admission: कार्यकारी परिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों…

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 01:15 pm

Anurag Animesh

DU PhD Admission

DU: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पीएचडी करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है। विश्वविद्यालय में पीएचडी सीटों की संख्या में 20-25% की बढ़ोतरी की जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को डीयू की कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश के दूसरे चरण में उम्मीदवारों का चयन जून 2024 और दिसंबर 2024 में आयोजित UGC-NET स्कोर के आधार पर किया जाएगा। यूजीसी-नेट के साथ जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा पीजी कोर्सों में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए अतिरिक्त सीटें आरक्षित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित

DU PhD Admission: कर्मचारियों को मिलेगा अतिरिक्त मानदेय


कार्यकारी परिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को उनके अतिरिक्त कार्य के लिए अधिक मानदेय दिया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी सुबह 7:30 बजे से पहले रिपोर्ट करता है, शाम 7:30 बजे के बाद कार्य पूरा करता है, या अवकाश के दिन 5 घंटे से अधिक समय तक कार्य करता है, तो उसे अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: क्या इन दो कारणों से नहीं हो पाया कंप्यूटर आधारित एग्जाम? जानें बड़ी वजह

DU Admission: पीएचडी प्रवेश के लिए बढ़ेगी सीटों की संख्या


इसके साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ कि पीएचडी प्रवेश के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। सीट बढ़ोतरी रिसर्च सुपरवाइजर या गाइड की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। वर्तमान में, सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर 4, 6 और 8 पीएचडी छात्रों को सुपरवाइज कर सकते हैं। ईसी ने यह भी निर्देश दिया कि योग्य सुपरवाइजर्स की सूची को अपडेट किया जाए ताकि अधिक छात्रों को शोध कार्य के लिए मौका मिल सके।
यह खबर भी पढ़ें:- Rinku Singh And Priya Saroj दोनों के पास हैं ये सारी डिग्रियां

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / DU PhD Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएचडी की सीटों में होगा इजाफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.