scriptडॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से इन सब्जेक्ट्स में करें Ph.D. | Do Ph.D. from Dr Bhim Rao Ambedkar University Agra | Patrika News
शिक्षा

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से इन सब्जेक्ट्स में करें Ph.D.

आगरा की डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने हाल ही कुल 36 विषयों में फुलटाइम पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jan 29, 2019 / 01:22 pm

सुनील शर्मा

UGC,Education,AICTE,career course,education news in hindi,Management course,

education news in hindi, education, management course, career course,Ph.D., UGC, AICTE

आगरा की डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने हाल ही कुल 36 विषयों (एग्रीकल्चर केमिस्ट्री, एनिमल साइंस, डेयरी साइंस, इकोनॉमिक्स, हॉर्टिकल्चर, साइकोलॉजी व अन्य) में फुलटाइम पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

योग्यता : यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों और समकक्ष सीजीपीए से मास्टर्स डिग्री या प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त हो। अलाइड सब्जेक्ट्स में पीएचडी करने के लिए संबंधित विषय में रिसर्च वर्क के साथ मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://admissiondbrau.org.in/pdf/PhDAdmissionGuidlines.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : http://admissiondbrau.org.in/frmApplyAdmission.aspx

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://admissiondbrau.org.in/

Hindi News / Education News / डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से इन सब्जेक्ट्स में करें Ph.D.

ट्रेंडिंग वीडियो