मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में इस साल कुल 1 महीने 19 दिनों की गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। समर वेकेशन 11 मई से 30 जून के बीच रहेगी। नए शैक्षणिक सत्र (New Academic Session 2024-25) में दिल्ली के स्कूल सिर्फ 220 दिन खुले रहेंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उनके यहां कुल 220 दिन पढ़ाई करवाई जाएगी। इस हिसाब से छुट्टियां प्लान की जाएं।
9-5 से हो गए हैं परेशान तो भरें अपने सपनों की उड़ान, देखें ये करियर ऑप्शन्स
वहीं राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में समर वेकेशन (Summer Vacation 2024) के अलावा भी कई छुट्टियां रहेंगी। अप्रैल महीने में कुल तीन छुट्टियां रहेंगी। वहीं मई महीने में समर वेकेशन की छुट्टियां। जुलाई, अगस्त और सितंबर मिलाकर तीन छुट्टियां। अक्टूबर में चार छुट्टियां, नवंबर में एक और दिसंबर में एक छुट्टी रहेगी।