आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 18 फरवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 4 मार्च 2021
आवेदनों की संख्या जारी करने की अंतिम तिथि – 9 मार्च 2021
चयन के लिए मार्क्स अपलोड करने की अंतिम तिथि – 15 मार्च 2021
पहली लिस्ट जारी होने की तिथि – 23 मार्च 2021
दूसरी लिस्ट जारी होने की तिथि – 25 मार्च 2021
प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि – 31 मार्च 2021
रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 25 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी।
दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों में इस वर्ष होने वाले नर्सरी एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे। स्कूलों का फॉर्म ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जाएगा। ऑनलाइन ही स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन जमा किए जाएंगे। स्कूल एडमिशन की लिस्ट भी ऑनलाइन घोषित की जाएंगी। दाखिला पाने वाले छात्रों के अभिभावक ऑनलाइन ही स्कूल की फीस भर सकेंगे।
आयु सीमा
नर्सरी के विद्यार्थी की उम्र – 3 से 4 वर्ष
केजी के लिए विद्यार्थी की उम्र – 4 से 5 वर्ष
कक्षा – 1 के लिए – 5 से 6 वर्ष
आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2020 के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
प्रवेश के लिए जरुरी दस्तावेज
अभिभावक के नाम जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड, जिसमें बच्चे का नाम हो
बच्चे या माता-पिता के नाम जारी मूल निवास प्रमाणपत्र
अभिभावकों के नाम जारी मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड (यदि बच्चे का आधार कार्ड हो तो वो भी)
अभिभावकों के नाम वाला बिजली-पानी-टेलीफोन का अदि बिल या पासपोर्ट