School Closed : क्या है दिल्ली का हाल
ठंड शुरू होते ही दिल्ली और इसके आस-पास के शहरों के लिए प्रदूषण परेशानी का सबब बन जाता है। (AQI in Delhi) दिल्ली एनसीआर की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से ज्यादा है। कई इलाकों की स्थिति और भी खतरनाक है। प्रदूषण को लेकर जरूर सरकार ने कई एडवाइजरी जारी किए हैं, लेकिन स्कूल बंद करने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। ना ही दिल्ली की सरकार और ना ही उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऐसा कोई फैसला अभी तक लिया है। हालांकि 7 अक्टूबर को छठ पूजा को लेकर स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है।
School Closed : बंद होंगे स्कूल?
अभी स्कूलों को बंद नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर स्कूलों में असेंबली नहीं हो रही है। इसके साथ ही Outdoor Activities पर भी कुछ वक्त के लिए पाबंदी लगा दी गई है। छात्रों को स्कूल मास्क पहनकर आने को बोला जा रहा है। अगर Pollution के कारण स्थिति खराब होती है तो स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार द्वारा लिया जा सकता है।