scriptCUET UG Result 2024: जानिए कब जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट | CUET UG Result 2024, CUET UG Result Kab Aayega, CUET UG Result | Patrika News
शिक्षा

CUET UG Result 2024: जानिए कब जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 24 मई 2024 के बीच हुई थी। करीब 14 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जानिए कब आएगा रिजल्ट

नई दिल्लीJun 22, 2024 / 10:21 am

Shambhavi Shivani

CUET UG Result
CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 24 मई 2024 के बीच हुई थी। करीब 14 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 9 लाख के करीब अभ्यर्थियों सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए। इन सभी छात्रों को अब सीयूईटी यूजी के रिजल्ट (CUET UG Result) का इंतजार है। बता दें, रिजल्ट से पहले सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की रिलीज की जाएगी। 
सीयूईटी एक तरह की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए कॉलेज में यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिला लिया जाता है। कोई भी 12वीं पास छात्र CUET UG परीक्षा दे सकता है। देशभर की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ज्यादातर स्टेट, प्राइवेट व डीम्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्स में सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर (CUET UG Exam Score) के आधार पर दाखिला मिलेगा। वहीं, पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है। जानिए सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट और आंसर की कब जारी होंगे। 
यह भी पढ़ें
 

योग से होता है छात्रों का विकास, UPSC अभ्यर्थी जरूर करें ये आसन, जानिए क्या है एक्सपर्ट का कहना

कब आएगी आंसर-की (CUET UG Answer Key 2024) 

एनटीए ने अभी तक सीयूईटी यूजी आंसर-की पर कोई अपडेट जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि सीयूईटी यूजी आंसर-की इस हफ्ते या अगल हफ्ते के शुरुआत में जारी की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET पर जाएं। 
यह भी पढ़ें

बिहार में निकली इन पदों के लिए भर्ती, 25 जून से करें अप्लाई, मिलेंगे 39 हजार

सीयूईटी रिजल्ट कब आएगा (CUET UG Result)

सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की जारी करने के बाद उस पर आपत्ति दर्ज किया जाएगा। उन्हें क्रॉस चेक करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा। फिर उस आधार पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि जून में सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

सीयूईटी स्कोर पूरी साल वैलिड रहेगा (CUET UG Score)

सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर कॉलेजों में दाखिला मिलता है। ये स्कोर पूरी साल वैलिड रहेगा। यूजीसी अध्यक्ष ने कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी कि अब से विश्वविद्यालय में साल में 2 बार एडमिशन मिलेगा। ऐसे छात्र जो जुलाई-अगस्त सेशन में एडमिशन लेंगे, उनके लिए भी सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा स्कोर वैलिड रहेगा और जनवरी-फरवरी वालों के लिए भी। 

Hindi News/ Education News / CUET UG Result 2024: जानिए कब जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो