scriptपेरिस में 21 से 30 जुलाई तक होगा कैमिस्ट्री ओलंपियाड | Chemistry olympiad will be organize from 21 to 30 july in paris | Patrika News
शिक्षा

पेरिस में 21 से 30 जुलाई तक होगा कैमिस्ट्री ओलंपियाड

इंटरनेशनल ओलंपियाड में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगे माधव

Jun 10, 2019 / 12:35 pm

सुनील शर्मा

Education,Olympiad,education news in hindi,

education news in hindi, education, olympiad, cbse, govt schol

जयपुर का सितारा देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेरेगा। शहर के माधव मित्तल फ्रांस के पेरिस में 21 से 30 जुलाई तक होने वाले इंटरनेशनल कैमिस्ट्री ओलंपियाड में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगे। ओलंपियाड के लिए इंडिया से 4 स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ है, टीम में जयपुर के माधव भी शामिल है।

मुंबई स्थित होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) में 29 मई से 8 जून तक ओरिएंटेशन कम सलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया था, जहां 42 स्टूडेंट्स में से प्रैक्टिल और थ्योरी एक्टिविटीज के बाद चार स्टूडेंट्स की टीम को सलेक्ट किया गया है। माधव ने इस जेईई मेन में भी ऑल इंडिया 148 रैंक हासिल की है। साथ ही माधव एनटीएसई और केवीपीवाइ स्कॉलर भी हैं।

82 देशों के स्टूडेंट्स
इंटरनेशनल ओलंपियाड में 82 देशों के स्टूडेंट्स पार्टिसपेट करेंगे। अगले महीने के फस्र्ट वीक में चारों बच्चों के लिए एचबीसीएसई में ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जहां स्टूडेंट्स की थ्योरिटिकल और एक्सपेरिमेंटल सेशंस में ओलंपियाड को लेकर तैयारी करवाई जाएगी।

Hindi News / Education News / पेरिस में 21 से 30 जुलाई तक होगा कैमिस्ट्री ओलंपियाड

ट्रेंडिंग वीडियो