scriptCGBSE 12th Board Exams 2021: सीजीबीएसई 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, 2.71 लाख छात्र घर से देंगे बोर्ड की परीक्षा | cgbse 12th board exams 2021 begin today students collect question paper for home-examinations | Patrika News
शिक्षा

CGBSE 12th Board Exams 2021: सीजीबीएसई 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, 2.71 लाख छात्र घर से देंगे बोर्ड की परीक्षा

CGBSE 12th Board Exams 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानि 1 जून 2021 से कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी हैं। पहले दिन कक्षा 12 के छात्रों ने अपने-अपने स्कूलों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं हासिल की।

Jun 01, 2021 / 07:20 pm

Dhirendra

CGBSE 12th Board Exams 2021
CGBSE 12th Board Exams 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानि 1 जून 2021 से कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी हैं। 12वीं परीक्षा के पहले दिन छात्रों ने अपने-अपने स्कूलों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं हासिल कीं। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से स्कूल परिसर ने छात्रों को संबंधित विषयों के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गईं। छत्तीसगढ़ के स्कूल में केवल 12वीं के छात्रों को आने की इजाजत है। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका केवल उन्हीं छात्रों को देने की इजाजत है जो अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर आएंगे। छात्र अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CBSE Board 12th Exam 2021: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 12वीं की परीक्षा पर बैठक शुरू, आज आ सकता है फैसला

5 जून तक दिए जाएंगे प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं

12वीं के छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाने पर 5 जून तक प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं देने की इजाजत है। यह प्रक्रिया पांच जून तक जारी रहेगी। उसके बाद यानि 6 जून से छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका वापस स्कूल में जमा करनी होगी। उत्तर पुस्तिका जमा करने की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होकर 10 जून 2021 तक जारी रहेगी। यदि छात्र 5 दिनों की अवधि के भीतर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा नहीं करेंगे तो उन्हें सीजीबीएसई 12 बोर्ड परीक्षा में एबसेंट माना जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के दौरान हर छात्र से हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे। इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 2.71 लाख छात्र पंजीकृत हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CGBSE ) मुताबिक 12वीं कक्षा के छात्र इस बार अपने घर से ही बोर्ड परीक्षा देंगे। वे स्कूल से अपना प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एकत्र करेंगे और तय सीमा समाप्त होने से पहले उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए एक राहत प्रदान की है। यदि कोई छात्र वायरस के लिए सकारात्मक है तो उसके परिवार के सदस्य संबंधित स्कूलों से पेपर और उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कर सकते हैं। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए परिवार के सदस्य को छात्र का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और उनकी एक कोविड-पॉजिटिव रिपोर्ट स्कूल ले जानी होगी।

Hindi News / Education News / CGBSE 12th Board Exams 2021: सीजीबीएसई 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, 2.71 लाख छात्र घर से देंगे बोर्ड की परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो