4 साल के कोर्स के लिए मिली स्कॉलरशिप
सुदीक्षा को अमरीका की बॉबसन कॉलेज ने 4 साल के कोर्स के लिए यह 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप दी है। अपनी इस उपलब्धि के बारे में सुदीक्षा का कहना है कि इससे पहले उनके लिए पढ़ाई पूरी करने का सपना पूरा करना आसान नहीं था। लेकिन जब 2011 में उन्हें विद्याज्ञान लीडरशिप अकैडमी स्कूल में एडमिशन मिला तो पढ़ाई जारी रखना आसान हुआ। इस स्कूल में बड़ी संख्या में वंचित समुदाय से आने वाले बच्चे पढ़ते हैं। इस स्कूल में पढ़ाने को लेकर शुरुआत में उनके परिवार और रिश्तेदारों को आपत्ति थी, उनको खुद पैरंट्स ने पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम तक पहुंच पायी।
अमरीका जाने का सपना पूरा
अपने अमरीका जाने के सपने के बारे में सुदीक्षा का कहना है कि उनकी मां इस स्कॉलरशिप के बारे में जानकर बहुत खुश हुई। हालांकि उनके पापा को दूसरे देश जाकर पढ़ाई करने को लेकर थोड़ी शंका जरूर थी, लेकिन अब वो भी बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि अमरीका जाकर पढ़ाई करने से सुदीक्षा को अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करने का मौका मिलेगा।
मेहनत रंग लायी
विद्याज्ञान लीडरशिप अकैडमी की स्थापना 2009 में शिव नडार फाउंडेशन की ओर से की गई थी। इस अकैडमी में अभी बुलंदशहर और सीतापुर के 1900 से ज्यादा गरीब और वंचित परिवारों के बच्चेअपनी स्कूली शिक्षा ले रहे हैं। सुदीक्षा का दूसरे बच्चों को सिर्फ यही कहना हैं कि अपने सपने को पूरा करने के लिए हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए।