scriptसीबीएसई ने टॉपर बच्चों की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए उठाया कदम | CBSE takes steps to make topper children's achievement memorable | Patrika News
शिक्षा

सीबीएसई ने टॉपर बच्चों की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए उठाया कदम

-अब सीबीएसई टॉपर अधिकारिक वेवसाइट में देख सकेंगे अपनी फोटो-साल भर मौजूद रहेगा टॉपर का फोटा और प्रोफाइल -टॉपर की आंसर शीट भी रहेंगी मौजूद -दूसरे बच्चों को प्रेरित करने के लिए शुरू की ये पहल -2020 सत्र की परीक्षाओं से लागू होगी सुविधा

Nov 04, 2019 / 07:04 pm

Nishi Jain

सीबीएसई ने टॉपर बच्चों की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए उठाया कदम

सीबीएसई ने टॉपर बच्चों की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए उठाया कदम


जयपुर
टॉपर बच्चों की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए अब सीबीएसई ने एक नई पहल की शुरूआत की है। जी हां अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में टॉप करने वाले छात्र अब अपनी फोटो और प्रोफाइल आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। बोर्ड 2020 से दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर्स के लिए ये सुविधा जारी करने वाला है। छात्रों का उत्साह बढ़ाने और उनकी इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। बोर्ड की मानें तो टॉपर का फोटो और प्रोफाइल सालभर के लिए वेबसाइट पर मौजूद रहेगा।
बोर्ड के मुताबिक अभी वेबसाइट पर रिजल्ट की सूचना और ओवरऑल रिजल्ट पर उपलब्ध रहता है लेकिन अब टॉपर का पूरा प्रोफाइल उसकी फोटो के साथ वेबसाइट पर मौजूद रहेगा। प्रोफाइल में टॉपर का नाम और अन्य जानकारियां मौजूद रहेंगी। इसके अलावा टॉपर की आंसर शीट भी वेबसाइट पर अपलोड रहेगी। इस पहल से बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को उत्तर लिखने का पैटर्न पता चलेगा और उनको सहायता मिलेगी। बोर्ड के अनुसार इससे छात्रों को कई लाभ होंगे। जैसे दूसरे स्कूल और वहां के छात्र टॉपर्स का प्रोफाइल देखकर प्रेरित होंगे। छात्रों को टॉपर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा जिस स्कूल के छात्र टॉप करेंगे उसकी पहचान होगी और छात्रों की भी व्यक्तिगत रूप से पहचान होगी। इसके अलाव ाबोर्ड द्वारा रिजल्ट के आधार पर स्कूल की ग्रेडिंग भी की जाएगी। जिस स्कूल के टॉपर होंगे, उन स्कूलों को ग्रेडिंग के लिए अच्छे माक्र्स दिए जाएंगे

Hindi News / Education News / सीबीएसई ने टॉपर बच्चों की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए उठाया कदम

ट्रेंडिंग वीडियो