शिक्षा

CBSE Single Girl Child Scholarship: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, फरवरी में इस तारीख तक करें अप्लाई

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024-25: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बार फिर सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब इस स्कॉलरशिप के लिए 8 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 10:09 am

Shambhavi Shivani

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024-25: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बार फिर सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब इस स्कॉलरशिप के लिए 8 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि किसी तरह की नेटवर्क और सर्वर संबंधित असुविधा से बचें। 
स्कूल 15 फरवरी 2025 तक आवेदन जानकारी को सत्यापित कर सकते हैं। इससे पहले सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी तक बढ़ा दिए गए थे। वहीं एक बार फिर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। ऐसे में कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए अधिक समय मिल गया। 
यह भी पढ़ें

क्या अंतर है पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा में? जानिए, क्या होता है CTET Exam 

क्या है सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप (CBSE Single Girl Child Scholarship Kya Hai) 

सीबीएसई स्कॉलरशिप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्कॉलरशिप योजना है, जिसके तहत बेटियों को स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के जरिए मेधावी बालिकाओं को शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के तहत, अधिकतम दो साल तक हर महीने 500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। हालांकि, इसकी कुछ शर्तें हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारि वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। 
यह भी पढ़ें

IIT, NIT और IIIT में क्या है अंतर? किसकी फीस है सबसे ज्यादा और कौन है अच्छा, यहां देखें

ऐसे करें अप्लाई (CBSE Single Girl Child Scholarship How To Apply)

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

होम पेज पर जाकर स्कॉलरशिप की लिंक पर क्लिक करें 

इसके बाद नया पेज खुलेगा जिस पर रजिस्ट्रेशन के लिंक को क्लिक करें 
यहां पर सीबीएसई स्कॉलरशिप का फॉर्म दिखाई देगा, जिस पर अप्लाई करें 

अब आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकाल लें 

इस स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई 

सिंगल गर्ल चाइल्ड जिन्होंने 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 11वीं या 12वीं कक्षा में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं, जिसकी ट्यूशन फीस प्रति महीने 3000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए 
– बोर्ड के NRI आवेदक भी इस स्कॉलरशिप को पाने के हकदार हैं (NRI आवेदकों के लिए आवेदन फीस अधिकतम 6000 प्रति महीने तय की गई है) 

– स्कॉलरशिप केवल भारतीय नागरिक को ही प्रदान की जाएगी 
– छात्रा को स्कूल में 11वीं और 12वीं में अपनी पढ़ाई जारी रखनी होगी 

-2024 में सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार पात्र होंगे

– योजना के तहत स्कॉलरशिप का लाभ उठाते हुए कैंडिडेट्स उस स्कूल द्वारा दी गई अन्य रियायतों का आनंद ले सकता है। 
– योजना के तहत ऐसे कैंडिडेट्स इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिनके परिवार की कमाई 8 लाख प्रति वर्ष तक है 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / CBSE Single Girl Child Scholarship: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, फरवरी में इस तारीख तक करें अप्लाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.