शिक्षा

CBSE 12th Exam Result 2021: डिप्टी सीएम सिसोदिया की शिक्षा मंत्री से अपील, 10वीं और 11वीं का स्कोर बने 12वीं के रिजल्ट का आधार

 
CBSE 12th Exam Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मूल्यांकन मानदंड घोषित करने की संभावनाओं के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से बड़ी अपील की है। उन्होंने एक पत्र के जरिए छात्र हित में मूल्यांकन मानदंड का प्रारूप तय करने पर जोर दिया है।

Jun 12, 2021 / 01:52 pm

Dhirendra

CBSE 12th Exam Result 2021: दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से एक पत्र के जरिए बड़ी अपील की है। अपने में डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा है कि सीबीएसई द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करने का निर्णय बच्चों के हित में लिया गया निर्णय है। इसका स्वागत करता हूं। सिसोदिया ने कहा कि हमारे लिए ये बहुत ही संतोष की बात है की सीबीएसई अब 12वीं के रिजल्ट के इसी प्रकार के मापदंडो पर विचार कर रहा है। मैंने दिल्ली के विभिन्न शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों के साथ इस संदर्भ में चर्चा की है। सभी से बातचीत के आधार पर 12वीं के छात्रों के रिजल्ट को लेकर हमारे कुछ सुझाव हैं, जो मैं आपके विचार के लिए यहां प्रस्तुत कर रहा हूं। छात्र हित में अपील है कि आप इन बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करेंगे।
डिप्टी सीएम ने अपने पत्र में मूल्यांकन क्राइटेरिया ( Evaluation Criteria ) का जिक्र करते हुए कहा है कि हमारा सिद्धांत ये होना चाहिए कि हम जो भी पद्धति अपना है उसका झुकाव बच्चों के हित में ही होना चाहिए। जाहिर है इसके लिए हमें परंपरागत सिद्धांतों एवं प्रक्रिया से ऊपर उठकर निर्णय लेने होंगे। साल 2020 हमारे बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। बच्चों को पढ़ने और सीखने के उचित और समान अवसर नहीं मिले सके हैं। इसलिए कक्षा 12वीं के छात्रों की योग्यता आकलन करने के लिए प्रस्तावित नई मूल्यांकन प्रक्रिया उन्हें लाभ पहुंचाने वाला होना चाहिए। इसके साथ ही मूल्यांकन में हम अगर अलग-अलग स्त्रोतों और परीक्षाओं को आधार बनाकर रिजल्ट तैयार करने पर ही उनके साथ न्याय हो पाएगा।
यह भी पढ़ें

CBSE 12th Evaluation Criteria 2021: 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन मानदंड 14 जून को होगा जारी, यहां से कर पाएंगे चेक

इस बात को सुनिश्चित करने के लिए हमारी आपसे अपील है कि 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का वेटेज 30 अंकों का हो। इसी तरह 11वीं की वार्षिक परीक्षा ( annual exam ) का वेटेज 20 और 10वीं की बोर्ड परीक्षा का वेटेज 20 अंको हो। सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार स्वयं आपके समक्ष एवं अन्य प्लेटफार्म पर इस बात पर जोर देती रही है कि बच्चों को वैक्सीन लगाए बिना उन्हें परीक्षा के लिए स्कूल बुलाना ठीक नहीं होगा। इसलिए पूर्व में अर्जित अंक के आधार पर ही 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाए।
यह भी पढ़ें

CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई ने नए स्कूलों के लिए 10वीं का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल

Web Title: cbse class 12 result 2021 manish sisodia urges education minister to give weightage to class 10 11 scores

Hindi News / Education News / CBSE 12th Exam Result 2021: डिप्टी सीएम सिसोदिया की शिक्षा मंत्री से अपील, 10वीं और 11वीं का स्कोर बने 12वीं के रिजल्ट का आधार

लेटेस्ट शिक्षा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.