अच्छा श्रोता बनें (Career Advice)
अच्छी कम्युनिकेशन के लिए सुनना बेहद जरूरी है। आपको पहले अच्छा श्रोता बनना पड़ेगा। दफ्तर हो या काम की जगह पहले दूसरों की बातों को अच्छे से सुनें। इससे जब आप अपनी बात रखेंगे तो आप स्पष्ट संवाद कर पाएंगे। बॉडी लैंग्वेज सही करें
कम्युनिकेशन से भी पहले जो चीज सामने वाले को दिखती है, वो है बॉडी लैंग्वेज। आप कैसे दिख रहे हैं, कॉन्फिडेंट हैं या नहीं ये बहुत जरूरी है। दफ्तर में कोई मीटिंग हो या पहले जॉब के लिए साक्षात्कार आत्मविश्वासी दिखना जरूरी है। इसके लिए सामने वाले व्यक्ति से आंखों का संपर्क बनाए रखें। किसी सवाल का जवाब देना हो तो उनकी आंखों में देखते हुए दें। यदि आप बैठ रहे हैं तो सीधे होकर बैठें। वहीं खड़े रहने पर भी आपकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी होनी चाहिए। आपका ड्रेस डीसेंट होना चाहिए।
कम्युनिकेशन स्किल सुधारें (Career Advice)
कम्युनिकेशन स्किल सुधारने के लिए खुद के बारे में पता होना बहुत जरूरी है, आपकी कमियां क्या हैं, आपकी ताकत क्या है। आत्मविश्वास यहां भी काफी काम आता है। जब आप अपनी बात आत्मविश्वास के साथ रखते हैं तो सामने वाला प्रभावित होता है। ध्यान रहे कि आप बहुत तेज न बोलते हों और न बहुत धीमे।