scriptBenefits Of UGC NET : सिर्फ Assistant Professor नहीं, इन रोमांचक क्षेत्रों में भी खुलेंगे करियर के द्वार, मिलेंगे भरपूर पैसे | Benefits Of UGC NET What are the opportunities after UGC NET JRF | Patrika News
शिक्षा

Benefits Of UGC NET : सिर्फ Assistant Professor नहीं, इन रोमांचक क्षेत्रों में भी खुलेंगे करियर के द्वार, मिलेंगे भरपूर पैसे

Benefits Of UGC NET : आप NET क्लियर करने के बाद प्रोफेसर नहीं भी बनते हैं तो NET क्लियर करने के कई और फायदे हैं। कई ऐसे फील्ड हैं, जिसमें आप नेट क्वालीफाई करने के बाद अच्छा करियर…

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 07:39 pm

Anurag Animesh

Benefits Of UGC NET : NET क्लियर करना किसी भी युवा के लिए एक बभूत बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। NET JRF क्लियर करने के बाद युवा किसी भी प्राइवेट या सरकारी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर सकता है। जो एक बहुत अच्छी सरकारी नौकरी है। लेकिन क्या आप लोग यह जानते हैं कि अगर आप NET क्लियर करने के बाद प्रोफेसर नहीं भी बनते हैं तो NET क्लियर करने के कई और फायदे हैं। कई ऐसे फील्ड हैं, जिसमें आप नेट क्वालीफाई करने के बाद अच्छा करियर बना सकते हैं। साथ ही अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- BPSC Notification 2024 : बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, एग्जाम तारीख सहित जानें अन्य डिटेल्स

Benefits Of UGC NET

JRF


JRF यानी Junior Research Fellowship के लिए भी UGC NET परीक्षा के ही माध्यम से छात्रों का चयन किया जाता है। यह फ़ेलोशिप परीक्षा में टॉप 10 फीसदी उम्मीदवारों को दिया जाता है। इस Fellowship तहत सरकार की ओर से फेलोशिप पूरा करने के लिए छात्रों को हर महीना Stipend दिया जाता है। जिसमें 40 से 45 हजार रूपये महीने दिए जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- Sarkari Naukri : राजस्थान सरकार ने निकाली योगा और खेल शिक्षक के लिए वैकेंसी, मात्र 1 घंटे समय देकर कमा पाएंगे 10 हजार रुपये

रिसर्च


अगर कोई छात्र रिसर्च की फील्ड में जाना चाहते हैं तो, इस फील्ड में भी करियर बना सकते हैं। जो भी छात्र NET क्वालीफाई करते हैं, वो किसी एक सब्जेक्ट में निपुण होते हैं। इसलिए रिसर्च का फील्ड भी उनके लिए बेहतर होगा।

गेस्ट फैकल्टी


NET क्वालीफाई करने के बाद कोई भी किसी सरकारी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लेक्चरर की जॉब पा सकते हैं। कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी गेस्ट फैकल्टी को भी रखते हैं। इसमें किसी एक संस्थान से बंधे होने की बाध्यता नहीं होती है।
यह खबर भी पढ़ें :- America में सबसे ज्यादा इस देश के लोग हैं पढ़ें-लिखे, भारत की रैंकिंग जान चौंक जाएंगे आप

PSU में सरकारी नौकरी


NET क्लियर करने वाले लोग आसानी से सरकार की नवरत्न कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। सरकारी कई कंपनियां UGC NET के स्कोर के आधार पर हायरिंग करती हैं। जिनमें Indian Oil , BHEL, NTPC, ONGC समेत कई कंपनियां शामिल हैं।

Hindi News/ Education News / Benefits Of UGC NET : सिर्फ Assistant Professor नहीं, इन रोमांचक क्षेत्रों में भी खुलेंगे करियर के द्वार, मिलेंगे भरपूर पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो