शिक्षा

CBIP से करें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, 30 नवंबर है लास्ट डेट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरिगेशन एंड पावर (CBIP) पावर प्लांट इंजीनियरिंग और ऑपरेशन एंड मैनटेनेंस ऑफ ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Nov 27, 2018 / 08:00 pm

सुनील शर्मा

PG diploma, post graduate diploma, education new in hindi, education tips in hindi, career courses, jobs in india, engineering courses, education news

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरिगेशन एंड पावर (CBIP), नई दिल्ली ने हाल ही पावर प्लांट इंजीनियरिंग (PPE) (52 हफ्तों का) और ऑपरेशन एंड मैनटेनेंस ऑफ ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (ओ एंड एम ऑफ टी एंड डी) (26 हफ्तों का) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
ऑपरेशन एंड मैनटेनेंस ऑफ ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम के लिए 30 नवम्बर, 2018 और पावर प्लंट सिस्टम के लिए 06 दिसम्बर, 2018 तय की गई है।

योग्यता : ओ एंड एम ऑफ टी एंड डी के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरिंग एंड इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा पीपीई के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/ कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ पावर/ सिविल इंजीनियरिंग की हो।
प्रवेश प्रक्रिया: एकेडेमिक स्तर पर प्राप्त मेरिट स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://www.cbip.org/ExternalFile/R52.pdf,
http://www.cbip.org/ExternalFile/R26.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें :
http://www.cbip.org/index.aspx

Hindi News / Education News / CBIP से करें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, 30 नवंबर है लास्ट डेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.