आंध्र प्रदेश राज्य शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापकों को कक्षा 10 एसएससी के छात्रों को आवश्यक शैक्षणिक सहायता देने का निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अन्य सुविधाए जैसे जैसे मिड-डे मील, स्कूल इंफ्रा और मनाबादी आदि के लिए जारी निर्देशों का भी पालन करने के आदेश दिए है।
इसके अलावा सभी स्कूलों से शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने का अनुरोध किया गया है। ऑनलाइन कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को कई तरह के माध्यमों के द्वारा जैसे व्हाट्सएप, रेडियो, टेलीविजन, यूट्यूब आदि से शुरू किए जाने का फैसला किया गया है।
वहीं हरियाणा सरकार की ओर से भी कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 15 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया हैं। इससे पहले स्कूल 31 मई तक के लिए बंद किए गए थे