scriptबिना NEET परीक्षा के दिव्यांग छात्रा को मिले मेडिकल सीट : हाईकोर्ट | Allot medical seat to divyang student without NEET exam : Madras HC | Patrika News
शिक्षा

बिना NEET परीक्षा के दिव्यांग छात्रा को मिले मेडिकल सीट : हाईकोर्ट

मद्रास हाईकोर्ट ने उस दिव्यांग छात्रा को बिना NEET परीक्षा के वर्ष 2018-19 सत्र में मेडिकल कोर्स में दाखिला देने का आदेश दिया है जिसका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया था।

Sep 10, 2018 / 10:59 am

जमील खान

NEET

मद्रास हाईकोर्ट ने उस दिव्यांग छात्रा को बिना NEET परीक्षा के वर्ष 2018-19 सत्र में मेडिकल कोर्स में दाखिला देने का आदेश दिया है जिसका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया था। न्यायाधीश हुलुवादी जी. रमेश और न्यायाधीश के. कल्याणसुंदरम ने के. नंदिनी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। नंदिनी ने अकादमिक सत्र 2016-17 में दिव्यांग कोटे के तहत मेडिकल सीट में दाखिले के लिए आवेदन किया था, लेकिन डीएमई ने उसका आवेदन यह कहकर अस्वीकृत कर दिया था कि वह 80 प्रतिशत विकलांग हैं जो नियम व शर्तें पूरी नह

Hindi News / Education News / बिना NEET परीक्षा के दिव्यांग छात्रा को मिले मेडिकल सीट : हाईकोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो