दरअसल, 27 फरवरी 2024 को CUET UG द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसके साथ ही इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या इस साल विश्वविद्यालय में CUET के माध्यम से दाखिला होगा। वहीं अब विश्वविद्यालय ने दाखिले को लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है।
CUET परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ-साथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द-से-जल्द अपलाई करें। बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कई यूजी और पीजी कोर्स चलाए जाते हैं।
पहले विश्वविद्यालय अपने स्तर से UG कोर्स में एडमिशन लेता था। लेकिन CUET शुरू होने के बाद से सत्र पिछड़ने लगा। पहले जहां हजारों की संख्या में छात्र एडमिशन के लिए लाइन लगा देते थे। वहीं यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन के बाद भी काफी सीट्स खाली रहने लगे।
CUET यूजी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की तारीख 26 मार्च 2024 है। यूजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। CUET ने परीक्षा के लिए तारीख निर्धारित कर दी है। CUET पीजी परीक्षा 11-18 मार्च 2024 के बीच होगी। वहीं यूजी परीक्षा 15-31 मार्च 2024 के बीच होगी।