आवेदन की अंतिम तिथि: 01 अक्टूबर, 2019
योग्यता : मेडिकल कैंडिडेट के पास एमबीबीएस/ बीडीएस व आयुष डिग्री होनी चाहिए। नॉन मेडिकल के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूतनतम ५५ प्रतिशत अंकों से नर्सिंग, वेट्रिनरी साइंस इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही ५० प्रतिशत अंकों के साथ फिजियोथैरेपी, ऑक्युपेशनल थैरेपी, न्युट्रिशन, फार्माकोलॉजी, फार्मेसी, एग्रीकल्चरल साइंसेज, सोशल साइंसेज व विज्ञान डिग्री में मास्टर्स डिग्री (एमए/ एमएससी) प्राप्त हो। स्पॉन्सर्ड कैंडिडेट के लिए एमबीबीएस/ बीडीएस/ आयुष व हैल्थ साइंसेज में डिग्री प्राप्त होने के अलावा तीन वर्षीय कार्यानुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : http://176.9.103.92/MPH/MPH_2019/PDF/MPH_Brochure_2020.pdf