scriptक्यों Vikas Divyakirti के इन दो बड़े ऐलान की हो रही है चर्चा? छात्रों के लिए जानना है बहुत जरूरी | After Delhi Coaching accident vikas divyakirti apology and announces two things for victim students | Patrika News
शिक्षा

क्यों Vikas Divyakirti के इन दो बड़े ऐलान की हो रही है चर्चा? छात्रों के लिए जानना है बहुत जरूरी

Vikas Divyakirti: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद से कोचिंग इंस्टीट्यूट और शिक्षक छात्रों के निशाने पर है। वहीं इस बीच विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों के कई सवालों का जवाब देने की कोशिश की है और साथ ही कुछ बड़े फैसले लिए हैं।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 10:33 am

Shambhavi Shivani

Vikas Divyakirti
Vikas Divyakirti: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे ने जहां एक तरफ कोचिंग संस्थानों (Delhi Coaching) पर कई सवाल खड़े किए हैं। वहीं दूसरी तरफ कई मशहूर शिक्षकों को भी छात्रों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में विकास दिव्यकीर्ति के छात्र भी उनसे नाराज हो गए, जबकि छात्र गुरु विकास की हर बात मानते और सुनते थे। कई छात्र प्रोटेस्ट के दौरान भी शिक्षकों से नाराज होते नजर आए। वहीं इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी बात रखी है। 
Guru Vikas

अपनी गलती स्वीकार करके मांगी माफी (Vikas Divyakirti) 

विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों की नाराजगी को देखते हुए घटना के चौथे दिन अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने ट्वीट करके सभी छात्रों के साथ अपनी बात शेयर की। साफ लफ्जों में अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे मानते हैं कि वे स्टूडेंट्स की अपेक्षा पर खड़े नहीं उतरे। 
यह भी पढ़ें

ओलंपिक मेडलिस्ट Manu Bhaker ने दिल्ली के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, 12वीं में 3 विषयों में आए 90 पार

पीड़ित छात्रों के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा

इस प्रतिक्रिया के बाद विकास दिव्यकीर्ति ने एक और स्टेप लिया, जिसके कारण उनकी चर्चा हो रही है। उन्होंने राव कोचिंग सेंटर के पीड़ित स्टूडेंट्स के लिए दो बड़े ऐलान किए हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन के परिवार की मदद के लिए 10-10 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही कहा कि भविष्य में भी इनके परिवार को किसी तरह की सहायता की आवश्यकता होती है तो मदद करके वह कृतज्ञ होंगे। 

निशुल्क शैक्षणिक सहायता देने की बात कही (Vikas Divyakirti)

इतना ही नहीं दिव्यकीर्ति ने हादसा ग्रस्त कोचिंग के विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा, “हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और ऑप्शनल विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध कराएंगे। किसी भी तरह की मदद के लिए छात्र करोल बाग स्थित कार्यालय के संपर्क डेस्क से बात करें।” v

Hindi News / Education News / क्यों Vikas Divyakirti के इन दो बड़े ऐलान की हो रही है चर्चा? छात्रों के लिए जानना है बहुत जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो