कब-कब है परीक्षा? (UP Police Constable Bharti Exam)
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 60244 अभ्यर्थियों के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। ये परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही हैं। हर पाली की परीक्षा में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (UP Police Exam Admit Card Download)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
- यहां होमपेज पर आपको यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 30 अगस्त परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे यानी डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर
- इन्हें डालने के बाद सबमिट का बटन दबा दें
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा
नकल करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस परीक्षा में अनुचित क्रिया में संलिप्त अभ्यर्थियों की पहचान की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 को एक जुलाई से लागू किया गया है। ऐसे में पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Bharti Exam) अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए या नकल करते हुए पकड़े जाने पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही आजीवन कारावास तक की सजा या फिर दोनों ही सकती है।
लाखों कैंडिडेट्स ने छोड़ी परीक्षा
खबरों की मानें तो इस वर्ष यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। पहले दो दिन करीब 30 फीसदा कैंडिडेट्स ने परीक्षा छोड़ दी यानी कि करीब 6 लाख। वहीं तीसरे दिन की परीक्षा में भी करीब 2.82 लाख कैंडिडेट्स नहीं आए थे। बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स परीक्षा छोड़ रहे हैं।