यह भी पढ़ेंः- AGR मामले में Dot का टेलीकाॅम कंपनियों को नोटिस, रकम चुकाने का दिया निर्देश
थोक महंगाई दर में देखने को मिली कटौती
थोक महंगाई को मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है। अक्टूबर में थोक महंगाई सितबंर के 0.33 फीसदी से घटकर 0.16 फीसदी पर आ गई। वहीं खाने-पीने की सामानों में थोक महंगाई में इजाफा हुआ है। महीने के आधार पर आंकड़ों को देखें तो अक्टूबर महीने में खाने पीने के सामान में थोक महंगाई 5.98 फीसदी से बढ़कर 7.65 फीसदी पर पहुंच गई है।
सब्जियों और दालों की महंगाई में आई कमी
अक्टूबर में प्याज की थोक महंगाई 122.40 फीसदी से कम होकर 119.84 फीसदी पर आई और आलू की थोक महंगाई -22.50 फीसदी के मुकाबले -19.60 फीसदी रही। वहीं दालों की थोक महंगाई की बात करें तो 17.94 फीसदी से घटकर 16.57 फीसदी पर आ गई है। अंडे और मांस की थोक महंगाई 7.45 फीसदी से बढ़कर 7.61 फीसदी, सब्जियों की थोक महंगाई 19.43 फीसदी से बढ़कर 38.91 फीसदी, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की थोक महंगाई -0.42 फीसदी पर बरकरार रही है। वहीं फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई -7.05 फीसदी के मुकाबले -8.27 फीसदी रही है।
यह भी पढ़ेंः- आम लोगों की जेब पर बड़ा झटका, अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर में हुआ इजाफा
खुदरा महंगाई दर में इजाफा
देश में अक्टूबर के दौरान खुदरा महंगाई दर पिछले महीने से बढ़कर 4.62 फीसदी हो गई। देश की खुदरा महंगाई दर इस साल सितंबर में 3.99 फीसदी दर्ज की गई थी। इसी प्रकार, पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 3.38 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) में अक्टूबर में 7.89 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि सितंबर में 5.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।