scriptकेंद्र सरकार को राहत, थोक महंगाई 0.33 फीसदी से 0.16 फीसदी पर आई | Wholesale inflation came from 0.33 percent to 0.16 percent in oct 2019 | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

केंद्र सरकार को राहत, थोक महंगाई 0.33 फीसदी से 0.16 फीसदी पर आई

अक्टूबर में खाने-पीने की थोक महंगाई में हुआ इजाफा
प्याज और आलू की थोक महंगाई में आई गिरावट
खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में हुआ है इजाफा

Nov 14, 2019 / 01:39 pm

Saurabh Sharma

Wholesale Inflation Rate

नई दिल्ली। जहां खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों ने केंद्र सरकार को परेशान किया हुआ है, वहीं दूसरी ओर थोक महंगाई दर के आंकड़ों ने कुछ राहत की बूंदें बिखेरी हैं। अक्टूबर में थोक महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है। वहीं खाने पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला हैै। आलू और प्याज की थोक महंगाई में कमी देखने को मिली है। आपको बता दें कि बुधवार को खुदरा महंगाई दर के आंकड़ें सामने सामने आए थे। जिससे केंद्र सरकार काफी परेशान दिख रही थी।

यह भी पढ़ेंः- AGR मामले में Dot का टेलीकाॅम कंपनियों को नोटिस, रकम चुकाने का दिया निर्देश

थोक महंगाई दर में देखने को मिली कटौती
थोक महंगाई को मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है। अक्टूबर में थोक महंगाई सितबंर के 0.33 फीसदी से घटकर 0.16 फीसदी पर आ गई। वहीं खाने-पीने की सामानों में थोक महंगाई में इजाफा हुआ है। महीने के आधार पर आंकड़ों को देखें तो अक्टूबर महीने में खाने पीने के सामान में थोक महंगाई 5.98 फीसदी से बढ़कर 7.65 फीसदी पर पहुंच गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1194873449337868289?ref_src=twsrc%5Etfw

सब्जियों और दालों की महंगाई में आई कमी
अक्टूबर में प्याज की थोक महंगाई 122.40 फीसदी से कम होकर 119.84 फीसदी पर आई और आलू की थोक महंगाई -22.50 फीसदी के मुकाबले -19.60 फीसदी रही। वहीं दालों की थोक महंगाई की बात करें तो 17.94 फीसदी से घटकर 16.57 फीसदी पर आ गई है। अंडे और मांस की थोक महंगाई 7.45 फीसदी से बढ़कर 7.61 फीसदी, सब्जियों की थोक महंगाई 19.43 फीसदी से बढ़कर 38.91 फीसदी, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की थोक महंगाई -0.42 फीसदी पर बरकरार रही है। वहीं फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई -7.05 फीसदी के मुकाबले -8.27 फीसदी रही है।

यह भी पढ़ेंः- आम लोगों की जेब पर बड़ा झटका, अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर में हुआ इजाफा

खुदरा महंगाई दर में इजाफा
देश में अक्टूबर के दौरान खुदरा महंगाई दर पिछले महीने से बढ़कर 4.62 फीसदी हो गई। देश की खुदरा महंगाई दर इस साल सितंबर में 3.99 फीसदी दर्ज की गई थी। इसी प्रकार, पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 3.38 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) में अक्टूबर में 7.89 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि सितंबर में 5.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।

Hindi News / Business / Economy / केंद्र सरकार को राहत, थोक महंगाई 0.33 फीसदी से 0.16 फीसदी पर आई

ट्रेंडिंग वीडियो