scriptट्रंप के इस बयान के बाद अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में और आएगी तेजी | US China proposed September trade talks uncertain: Trump | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

ट्रंप के इस बयान के बाद अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में और आएगी तेजी

सितंबर में होने वाली प्रस्ताविक बैठक को ट्रंप ने किया रद
अमरीका ने 300 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर लगाया था शुल्क

Aug 10, 2019 / 05:50 pm

Saurabh Sharma

Donald Trump

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ किसी व्यापार समझौते पर पहुंचने की संभावना के प्रयास को यह कहकर और अनिश्चितता की ओर धकेल दिया है कि विश्व की दो सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के बीच सिंतबर में प्रस्तावित व्यापार वार्ता शायद नहीं होगी। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद ट्रेड वॉर के आैर तेज हाेने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः- कश्मीर से 370 हटने के बाद गोल्फ कोर्स आैर होटल बनने की संभावनाः क्रेडार्इ

एफे न्यूज के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “हम देखेंगे कि सितंबर में हम अपनी बैठक करें या नहीं। अगर हम करेंगे तो ठीक है। और अगर हम नहीं करेंगे तो भी ठीक है।” अगर यह बैठक नहीं होती है, तो संभावना है कि ट्रंप प्रशासन चीन के और 300 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगा दे, जिसकी उसने एक अगस्त को घोषणा की थी।

यह भी पढ़ेंः- एफपीआई ने वित्तमंत्री से की सरचार्ज हटाने की मांग, बजट में हुआ था एेलान

ट्रंप ने कहा, “हम चीन से बात कर रहे हैं। हम समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है।” ट्रंप प्रशासन द्वारा शुल्क लगाने की नवीनतम धमकी के बाद चीन की मुद्रा 2008 के वित्तीय संकट के बाद से डॉलर की तुलना में अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गई थी।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Economy / ट्रंप के इस बयान के बाद अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में और आएगी तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो