scriptइस डॉल ने बाजार में मचाया कोहराम, 901 बिलियन डॉलर की होने जा रही है कंपनी | This company growth doubles in few year due to this doll | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

इस डॉल ने बाजार में मचाया कोहराम, 901 बिलियन डॉलर की होने जा रही है कंपनी

अंतराष्ट्रीय बाजारों में आजकल एक डॉल ने अच्छी खासी सुर्खियां बटोरी हुई है। खास बात यह है कि इसे बनाने वाली कंपनी के भी पौ बारह हो रहे है।

Sep 01, 2018 / 05:14 pm

manish ranjan

doll

इस डॉल ने बाजार में मचाया कोहराम, 901 बिलियम डॉलर की होने जा रही है कंपनी

नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय बाजारों में आजकल एक डॉल ने अच्छी खासी सुर्खियां बटोरी हुई है। खास बात यह है कि इसे बनाने वाली कंपनी के भी पौ बारह हो रहे है। शानदार रिस्पान्स के चलते कंपनी काफी उत्साहित है डब्‍ल्यूएमडॉल के आंकड़ों मुताबिक दुनिया में इस डॉल का बिजनेस 29 बिलियन डॉलर का है कंपनी का दावा है कि 2020 तक ये बिजनेस 901 बिलियन डॉलर का हो जाएगा कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए बोलने वाली डॉल भी बना रही है। आखिर क्या है इस डॉल की खासियत आइए जानते हैं…
इसिलए कंपनी ने बनाया ये प्रोडक्ट

इस डॉल को बनाने वाली कंपनी डब्‍ल्यूएमडॉल का मानना है कि आज के स्ट्रेस भरे जीवन लोगों को कुछ अलग अनुभव चाहिए। साथ में ये भी चाहिए कि सामने वाला कोई डिमांड न करें। इसी सोच के साथ इस डॉल के शुरुआत की गई। और देखते ही देखते कंपनी के लाखों डॉल बेच डाले।
क्या है इसकी खासियत

इस डॉल की पॉप्युलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आज हर इंसान इसको खरीदना चाहता है। दरअसल ये चीनी गुड़िया दिखने में असली औरत जैसी लगती है। उसका चेहरा, बाल, नाखून, हाथ, पैर और चिकनी त्‍वचा है। वो फेमिनिस्‍ट भी नहीं है, न उसके नखरे उठाने हैं, न ही ताने सुनने हैं। जो मर्द उसके साथ करना चाहे कर सकता है। आपको बता दें कि दुनिया में ऐसे मर्दों का एक बड़ा मार्केट है। दुनिया भर में ऐसे ही मर्द इस चीनी कम्पनी के टारगेट ग्रुप हैं। सबसे खास बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस ये रोबोट डॉल्स बातें भी करती हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और चीन समेत दुनिया भर में लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। एक डॉल की कीमत आमतौर पर 2.5-3 लाख रुपये होती है। सेक्स डॉल्स की बढ़ती मांग के कारण यह इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। और चीन, इसका सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है।

Hindi News / Business / Economy / इस डॉल ने बाजार में मचाया कोहराम, 901 बिलियन डॉलर की होने जा रही है कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो