इस डॉल को बनाने वाली कंपनी डब्ल्यूएमडॉल का मानना है कि आज के स्ट्रेस भरे जीवन लोगों को कुछ अलग अनुभव चाहिए। साथ में ये भी चाहिए कि सामने वाला कोई डिमांड न करें। इसी सोच के साथ इस डॉल के शुरुआत की गई। और देखते ही देखते कंपनी के लाखों डॉल बेच डाले।
अंतराष्ट्रीय बाजारों में आजकल एक डॉल ने अच्छी खासी सुर्खियां बटोरी हुई है। खास बात यह है कि इसे बनाने वाली कंपनी के भी पौ बारह हो रहे है।
•Sep 01, 2018 / 05:14 pm•
manish ranjan
इस डॉल ने बाजार में मचाया कोहराम, 901 बिलियम डॉलर की होने जा रही है कंपनी
Hindi News / Business / Economy / इस डॉल ने बाजार में मचाया कोहराम, 901 बिलियन डॉलर की होने जा रही है कंपनी