Amazon Customers को देगा Free Covid 19 Health Insurance, 50 हजार रुपए तक होगा फायदा
कौन सी कंपनी कितना देंगी रोजगार
– वाणिज्यिक वाहन निर्माता डेमलर इंडिया करेगी 2,277 करोड़ रुपए का निवेश और 400 नौकरियां देगी।
– फिनिश मोबाइल फोन के पुर्जो की निर्माता सैल्कॉप की ओर से 1,300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और 10,000 नौकरियां मिलेगी।
– जापानी सेमी-कंडक्टर चिप निर्माता पॉलीमेट इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा 900 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और 600 नौकरियां पैदा होंगी।
– ताइवान की चुंग जेई कंपनी के बीच जूता बनाने का संयुक्त उपक्रम लिमिटेड एंड एस्टन शूज प्राइवेट लिमिटेड 350 करोड़ रुपए का निवेश और 25,000 नौकरियां देगी।
– औद्योगिक पार्क को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लाई इनवेस्टमेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड 400 करोड़ का निवेश और 5,850 नौकरियां देंगी।
– कास्टिंग सुविधा स्थापित करने के लिए दक्षिण कोरिया की मैंडो ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 150 करोड़ रुपए का निवेश किया है जिससे 250 नौकरियां मिलेगी।
– नीदरलैंड्स की ऑटो कंपोनेंट निमार्ता डीनेक्स 100 करोड़ रुपए का निवेश और 300 नौकरियां पैदा करेेगी।
– इंडो-यूके संयुक्त उद्यम चेन्नई पाम्ॅवर जनरेशन लिमिटेड, 750 मेगावाट का संयंत्र प्राकृतिक गैस द्वारा संचालित
– फ्रांसीसी कंपनी आईजीएल इंडिया ट्रांसप्लांटेशन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड 18 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जिससे 30 नौकरियां पैदा होंगी।
– पवन ऊर्जा क्षमता का विस्तार करने के लिए फ्रांसीसी कंपनी विविड सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और 600 नौकरियों का फायदा होगा।