वहीं हालांकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) अगस्त महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले कम है जब खुदरा महंगाई दर 3.69 फीसदी दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ेंः- CBDT की बड़ी राहत, अब 25 लाख तक टीडीएस बकाया रहने पर नहीं चलेगा मुकदमा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) अगस्त महीने में बढ़कर 2.99 फीसदी हो गई जबकि जुलाई 2019 में इसमें 2.36 फीसदी और अगस्त 2018 में 0.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ेंः- अमरीका ने चीन को दिया बर्थ डे गिफ्ट, आयात शुल्क को 15 दिन के लिए बढ़ाया
खुदरा महंगाई का यह स्तर रिजर्व बैंक की ओर से तय लक्ष्य से भी नीचे है। रिजर्व बैंक ने खुदरा महंगाई के लिए 4 पर्सेंट का लक्ष्य तय किया है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक हर दो महीने पर अपनी मौद्रिक नीति में रिटेल महंगाई की दर को लेकर अपना लक्ष्य तय करता है।